मैं नहीं समझती कि लोगों ने 15 लाख रुपये के लिए पीएम मोदी को वोट दिया : किरण खेर
Advertisement
trendingNow1354130

मैं नहीं समझती कि लोगों ने 15 लाख रुपये के लिए पीएम मोदी को वोट दिया : किरण खेर

किरण खेर ने  कहा, ‘‘ उन्होंने स्वच्छ, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी और आप अब भी 15 लाख रुपये की सोच पर अटके हैं.’’

  किरण ने कहा कि लोगों ने नरेंद्र मोदी को इसलिए वोट दिया क्योंकि पिछली संप्रग की सरकार कई घोटालों में लिप्त थी. (फाइल फोटो - साभार (india.com))

चंडीगढ़: चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी की सांसद किरण खेर ने बुधवार को कहा कि उन्हें लगता है कि लोगों ने 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर किए गए कामों के आधार पर वोट किया था न कि 15 लाख रुपये लोगों के खातों में जमा करने के वायदे के आधार पर. किरण खेर जब यह सवाल पूछा गया कि लोग कब तक उम्मीद करें कि उनके खातों में 15 लाख रुपये आ जाएंगे. किरण ने कहा, ‘‘ उन्होंने (मोदी ने 2014 लोकसभा चुनाव प्रचार में) कहा था कि अगर विदेशों में जमा किया गया काला धन देश में आता है तो हर व्यक्ति इतना (15 लाख) पाएगा, लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह इसे स्टंप पेपर पर लिखकर देंगे.’’ 

  1. खेर ने कहा लोगों ने नरेंद्र मोदी गुजरात में उनके काम के आधार पर वोट दिया था
  2. बीजेपी सांसद खेर ने कहा पीएम मोदी ने स्वच्छ, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी 
  3. ‘मीट-द-प्रेस’ कार्यक्रम में खेर ने दिए पत्रकारों के सवालों के जवाब

‘मीट-द-प्रेस’ कार्यक्रम में खेर ने  कहा, ‘‘ उन्होंने स्वच्छ, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी और आप अब भी 15 लाख रुपये की सोच पर अटके हैं.’’ इसी से संबंधित सवाल पर अभिनेत्री से सियासतदां बनीं किरण ने कहा, ‘‘ मैं नहीं समझती कि लोगों ने मोदी जी को 15 लाख रुपये की वजह से वोट दिया था. उन्होंने उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर पिछले रिकॉर्ड के आधार पर वोट दिया था. उन्होंने गुजरात में शानदार काम किया. वहां आधारभूत ढांचे संबंधी कई परियोजनाएं लेकर आए.’’ किरण ने कहा कि लोगों ने उन्हें इसलिए वोट दिया क्योंकि पिछली संप्रग की सरकार कई घोटालों में लिप्त थी.

उन्होंने कहा कि लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं उत्तर भारत में होती है. अगर आप मुंबई जैसे शहरों और देश के दक्षिणी हिस्से या बंगाल की बात करें तो वहां महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामान्य नहीं है. यह समस्या दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे उत्तर भारत के राज्यों में है. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ हमेशा से वहां रही है.

(इनपुट - भाषा)

Trending news