अंडरवर्ल्ड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: दाऊद के करीबी इकबाल मिर्ची की संपत्तियां जब्त
Advertisement
trendingNow1769996

अंडरवर्ल्ड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: दाऊद के करीबी इकबाल मिर्ची की संपत्तियां जब्त

अंडरवर्ल्ड सरगना (Underworld Don) और आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उसके सहयोगियों पर सरकार लगातार शिकंजा कसती जा रही है.

दाऊद और इकबाल मिर्ची (फाइल फोटो)

मुंबई: अंडरवर्ल्ड सरगना (Underworld Don) और आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उसके सहयोगियों पर सरकार लगातार शिकंजा कसती जा रही है. दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की नीलामी के साथ ही अब ईडी ने इकबाल मिर्ची (Iqbal Mirchi) और उसके परिवार पर शिकंजा कस दिया है, जिसके तहत ईडी (Enforcement Directorate) ने मिर्ची और उसके परिवार की करोड़ों की संपत्तियां जब्त कर ली हैं.

  1. करीब 22 करोड़ की संपत्तियां जब्त
  2. साल 2019 में दर्ज हुआ केस, कई गिरफ्तारियां
  3. दाऊद और परिवार की पैतृक संपत्तियों की भी नीलामी

fallback

करीब 22 करोड़ की संपत्तियां जब्त
ईडी ने दाऊद इब्राहिम कासकर के बेहद करीबी रहे ड्रग तस्कर इकबाल मिर्ची और उसके परिवार से जुड़ी करीब 22 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया है. ये कार्रवाई PMLA Act के तहत की गई है.

fallback

कुल 7 प्रॉपर्टी जब्त
ईडी ने इकबाल मिर्ची की कुल 7 प्रॉपर्टी को सीज किया है. जिसमें एक होटल, एक निर्माणाधीन होटल, एक सिनेमाहाल,1 फार्म हाउस, 2 बंगले और महाबलेश्वर के पंचगनी में साढ़े तीन एकड़ जमीन शामिल है.

साल 2019 में दर्ज हुआ केस, कई गिरफ्तारियां
ईडी ने 26 सितम्बर 2019 को इकबाल मिर्ची,उसके परिवार और अन्य लोगों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. इस केस में मुम्बई के बिल्डर कपिल वाधवान, धीरज वाधवान और हुमायूं मर्चेंट सहित कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई थी. इसी मामले में इक़बाल मिर्ची के 2 बेटे आसिफ मेमन, जुनैद मेमन और पत्नी हाजरा मेमन के खिलाफ नॉन बेलेवल वॉरंट भी जारी किया गया था. इस मामले की जांच भी ईडी कर रही है.

दाऊद और परिवार की पैतृक संपत्तियों की नीलामी
दाऊद इब्राहिम और उसके भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) की संपत्तियों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मुंबई में 10 नवंबर को इसकी ऑनलाइन नीलामी होगी.

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news