Maharashtra News: पूर्व सीएम ने कहा, मुझे आप सभी के साथ की जरूरत है.गद्दारों को कह दूं कि आप नाम चुरा सकते हो, चिह्न चुरा सकते हो लेकिन शिवसेना नहीं. चुनाव आयोग को खासतौर से कहना चाहता हूं कि अगर आपकी आंखों में मोतियाबिंद नहीं हुआ है तो आओ देखो असली शिवसेना.
Trending Photos
Uddhav Thackeray on Eknath Shinde: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को बीजेपी और सीएम एकनाथ शिंदे गुट पर जमकर निशाना साधा. रत्नागिरी के खेड़ गांव स्थित गोलीबार मैदान में उद्धव ठाकरे ने जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने लोगों से समर्थन मांगा. उद्धव ने कहा, आपने हमें सब कुछ दिया लेकिन ये लोग खोखे में कैद हो गए. आज मेरे पास कुछ नहीं लेकिन आप मेरे साथ हो यह पूर्वजों का मुझ पर आशीर्वाद है.
पूर्व सीएम ने कहा, मुझे आप सभी के साथ की जरूरत है.गद्दारों को कह दूं कि आप नाम चुरा सकते हो, चिह्न चुरा सकते हो लेकिन शिवसेना नहीं. चुनाव आयोग को खासतौर से कहना चाहता हूं कि अगर आपकी आंखों में मोतियाबिंद नहीं हुआ है तो आओ देखो असली शिवसेना. यह चुनाव आयोग नहीं गुलाम है. जिस आधार पर ये कहते हैं कि शिवसेना उनकी है, वह गलत है. शिवसेना का गठन चुनाव आयोग के पिता ने नहीं, मेरे पिता ने की है.
'उनको गली का कुत्ता नहीं पूछता था'
उद्धव ने हमला जारी रखते हुए कहा कि जो आज हमें तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें कह दूं कि आप शिवसेना नहीं मराठी मानुष और हिंदुत्व को तोड़ रहे हो. जिनको गली का कुत्ता नहीं पूछता था आज वे हमें तोड़ रहे हैं. चुनाव आयोग का फैसला हमें स्वीकार नहीं, हम सुप्रीम कोर्ट गए हैं.
बीजेपी-एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते हुए ठाकरे ने कहा, वे कहते थे कि मैं दो सालों तक घर से बाहर नहीं निकला. कैसे निकलता कोविड था. जो मैंने घर बैठे किया वे आप घर-घर घूम कर भी नहीं कर पा रहे हो. सभी उद्योग गुजरात जा रहे हैं. शनिवार को खबर आई कि आईफोन फैक्ट्री कर्नाटक जा रही है क्योंकि वहां चुनाव हो रहा है. महाराष्ट्र डूब रहा है लेकिन ये लोग पोस्टर लगाकर खुद का प्रचार कर रहे हैं.
उद्धव ने बताया केजरीवाल ने क्यों की थी मुलाकात
उन्होंने कहा,सरकार तो सही चल रही थी लेकिन टूटी क्यों? इसलिए क्योंकि हमारे साथ छल हुआ. हमारे विधायकों को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया गया. हम सभी ने मिल कर पीएम को एक पत्र दिया है, केजरीवाल मुझसे मिलने आए थे. उन्होंने कहा कि बहुत हो रहा है, हमें अब एक होना होगा. मैंने कहा मैं तैयार हूं. जैसे चुनाव आयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला लिया है वैसे ही अब ईडी सीबीआई को कैद करना होगा.
आगे ठाकरे ने कहा,अगर कोई विरोधी दल में गया तो ये कहते हैं ये पापी है. आज बीजेपी सबसे अधिक पापी पार्टी है. पहले बीजेपी में साधु-संत दिखते थे, अब सारे पापी हो गए हैं. मैं मोदी विरोधी नहीं हूं. मैं पहले भी गलत लोगों के खिलाफ बोलता था. ठाकरे ने शिवाजी की कहानी के जरिए शिंदे गुट पर हमला बोला. उन्होंने कहा, अफजल खान की जब सवारी आई तब शिवाजी की सेना को धमकाया गया कि हमारी सेना में शामिल हो जाओ वरना परिवार मिटा देंगे. कुछ लोग डर गए जैसे हमारे कुछ लोग गए. 300-400 सालों पहले जो हुआ वह इतिहास है. आज फिर वही दोहराया जा रहा है. इन्हें मैं मोगैंबो कहता हूं क्योंकि फिल्म की तरह ये लोग भी शांति नहीं चाहते.