NDA Vs I.N.D.I.A के बीच मुकाबला, राज्‍यसभा में बढ़त को लेकर बजी रणभेरी
Advertisement
trendingNow12372842

NDA Vs I.N.D.I.A के बीच मुकाबला, राज्‍यसभा में बढ़त को लेकर बजी रणभेरी

Rajya Sabha Election 2024: 14 अगस्‍त को इन चुनावों की अधिसूचना जारी की जाएगी. 21 अगस्‍त को नामांकन की अंतिम तारीख है. 

NDA Vs I.N.D.I.A के बीच मुकाबला, राज्‍यसभा में बढ़त को लेकर बजी रणभेरी

चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि नौ राज्यों की 12 रिक्त राज्यसभा सीट के लिए तीन सितंबर को चुनाव होगा. केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा की दस सीट खाली हो गई थीं. ओडिशा और तेलंगाना के दो सदस्‍यों के पिछले महीने इस्‍तीफे से दो सीटें खाली हुई हैं. 

14 अगस्‍त को इन चुनावों की अधिसूचना जारी की जाएगी. 21 अगस्‍त को नामांकन की अंतिम तारीख है. 26 अगस्‍त को महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, असम और त्रिपुरा की सीटों से नामांकन लेने की आखिरी तारीख है. 27 अगस्‍त को हरियाणा, राजस्‍थान, बिहार, तेलंगाना और ओडिशा की सीटों पर नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है. इन 12 रिक्‍त सीटों में से दो महाराष्‍ट्र की हैं. महाराष्‍ट्र की ये दोनों सीटें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और छत्रपति उदयनराजे भोसले के राज्‍यसभा सीट छोड़ने के कारण रिक्‍त हुई हैं. इसी तरह से असम-बिहार से 2-2 सीटें और हरियाणा, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और त्रिपुरा से एक-एक सीटों पर चुनाव होगा.

राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल के राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिए जाने के कारण खाली हुई है. इस सीट पर सदस्यता का कार्यकाल 21 जून 2026 तक रहेगा. चुनाव आयोग ने कहा कि बैलेट पेपर पर वॉयलेट कलर के स्‍केच पेन के माध्‍यम से बैलेट पेपर पर मार्किंग के माध्‍यम से चुनाव होगा. इसके अतिरिक्‍त किसी अन्‍य कलर के पेन का प्रयोग वर्जित होगा. ये पेन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदान किया जाएगा. चुनाव आयोग ने कहा कि निष्‍पक्ष चुनाव की निगरानी के लिए ऑब्‍जर्वर भी नियुक्‍त किए जाएंगे.  तीन सितंबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम को नतीजे आएंगे.

Trending news