पूर्व CBI डायरेक्‍टर अश्‍वनी कुमार ने की खुदकुशी, नगालैंड-मणिपुर के राज्‍यपाल भी रहे
Advertisement
trendingNow1761657

पूर्व CBI डायरेक्‍टर अश्‍वनी कुमार ने की खुदकुशी, नगालैंड-मणिपुर के राज्‍यपाल भी रहे

सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर अश्वनी कुमार ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने शिमला के ब्रॉकहॉर्स स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी. 

फाइल फोटो

शिमला: सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर अश्वनी कुमार ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने शिमला के ब्रॉकहॉर्स स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी.

  1. अश्विनी कुमार ने की आत्महत्या
  2. शिमला स्थित घर में फांसी के फंदे पर लटके मिले
  3. नागालैंड, मणिपुर के राज्यपाल भी रहे थे अश्विनी कुमार

हिमाचल के डीजीपी और नागालैंड-मणिपुर के रहे थे राज्यपाल
अश्विनी कुमार सीबीआई चीफ रहने से पहले हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी रह चुके थे. यही नहीं, बाद में उन्होंने नागालैंड के राज्यपाल पद का दायित्व भी संभाला. वो कुछ समय तक मणिपुर के भी राज्यपाल रहे थे. कुमार 2008 में सीबीआई के निदेशक बने थे जब एजेंसी आरुषि तलवार हत्या मामले की जांच कर रही थी. कुमार ने विजय शंकर की जगह सीबीआई के निदेशक का पद संभाला था.

अपने ही घर में दी जान
अश्विनी कुमार का शव उनके घर में ही लटका मिला. शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. कुमार अभी शिमला में एक निजी विश्वविद्यालय के कुलपति थे. अधिकारियों ने बताया कि 1973 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार का शव बुधवार शाम में शिमला स्थित उनके आवास में फंदे से लटका मिला.

VIDEO

Trending news