Trending Photos
Target Killing in Kashmir: देश में इस वक्त कश्मीरी पंडितों की हत्या के कई मामले सामने आ रहे हैं. खबरें हैं कि आतंकी कश्मीर क्षेत्र के अंदर ढूंढ-ढूंढ कर हिंदुओं की हत्या कर रहे हैं. बीते कुछ दिनों में ऐसे मामलों में तेजी देखी गई है. इस मंजर को देखने के बाद फिर से वही सवाल गहराने लगा है कि क्या कश्मीरी पंडितों के लिए कश्मीर सुरक्षित नहीं है?
दरअसल यह सवाल उस पुराने इतिहास से खड़ा होता है जिसे कि देश पहले ही देख चुका है. 90 के दौर में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. जब कश्मीर से पंडिंतों को चुन-चुन कर मारा और भगाया गया था. हाल ही में आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' भी ऐसे ही कुछ तथ्यों को दर्शाती है.
कश्मीरी पंडितों ने किया पलायन का ऐलान, टारगेट किलिंग की घटनाओं के बाद बड़ा फैसला..कल से शुरू करेंगे पलायान, विरोध प्रदर्शन भी बंद करने का भी ऐलान.#JammuKashmir #Terrorism @Payodhi_Shashi pic.twitter.com/L0JudY0guq
— Zee News (@ZeeNews) June 2, 2022
खास बात ये है कि राहुल भट्ट की हत्या के बाद एक बार फिर घाटी में रह रहे हिंदुओं ने पलायन की चेतावनी दे दी है. कश्मीरी हिंदुओं का कहना है कि वे कल से पलायन शुरू करेंगे. बता दें कि इस समय कश्मीरी पंडितों को अपनी जान का डर है.
उल्लेखनीय है कि मई महीने में आतंकवादियों ने 7 टारगेट किलिंग को अंजाम दिया था. सबसे पहले आतंकवादियों ने 12 मई को राहुल भट्ट नाम के कश्मीरी पंडित की हत्या की थी. इसके बाद 25 मई को आर्टिस्ट अमरीन भट्ट को भी मौत के घाट उतार दिया था. इसके अलावा तीन ऑफ ड्यूटी पुलिसकर्मियों की भी आतंकियों ने हत्या कर दी थी. यह हत्याएं लगातार तेज होती जा रही हैं.
इस बीच अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने CJI एन वी रमन्ना को इस मामले में पत्र लिखा है. इस पत्र में हिंदू अल्पसंख्यकों को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही गई है.
TV News पर पहली बार, इतिहास के पन्नों का पुनर्जन्म
LIVE TV