Extra Marital Dating App: शादीशुदा लोगों के बीच अचानक पॉपुलर हुई ये ऐप! वजह जान पकड़ लेंगे सिर
topStories1hindi1547635

Extra Marital Dating App: शादीशुदा लोगों के बीच अचानक पॉपुलर हुई ये ऐप! वजह जान पकड़ लेंगे सिर

Gleeden App: शादीशुदा लोगों के बीच इस वक्त एक ऐप तेजी से वायरल (Viral) हो रही है, जो उनको एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affair) के लिए साथी ढूंढने में मदद करती है. फ्रांस में बनाई गई इस ऐप के 20 प्रतिशत यूजर्स भारतीय हैं.

Extra Marital Dating App: शादीशुदा लोगों के बीच अचानक पॉपुलर हुई ये ऐप! वजह जान पकड़ लेंगे सिर

Dating App For Married People: आपने टिंडर, आइल और बंबल जैसे डेटिंग ऐप के बारे में सुना होगा. ये डेटिंग ऐप एक तरह से 21वीं सदी में लड़कों और लड़िकयों को मिलाने वाली वो व्यवस्था है, जिसमें परिवार शामिल नहीं होता है. इसमें सीधे तौर पर लड़का या लड़की एक दूसरे की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं, अगर बात बन गई तो संबंध लंबे समय तक रहते हैं नहीं तो ये एक FLING बनकर रह जाता है. अगर आप लड़के या लड़कियों के संबंधों के बीच चलन में आए शब्द FLING को नहीं समझते हैं, तो यकीनन GEN Z आपको 70 या 80 के दशक में जन्म लेने वाले व्यक्ति को तौर पर देखता होगा.


लाइव टीवी

Trending news