Fact Check: PM मोदी ने राम मंदिर के जल्द निर्माण के लिए CM योगी को भेजे 50 करोड़ रुपये?
Advertisement
trendingNow1726240

Fact Check: PM मोदी ने राम मंदिर के जल्द निर्माण के लिए CM योगी को भेजे 50 करोड़ रुपये?

सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में उनके योगदान के लिए बधाई दी और अयोध्या में श्री राम मंदिर जल्द बनवाने के लिए 50 करोड़ रुपये भेजने की बात कही.

बाईं तरफ पीएम नरेंद्र मोदी और दाईं तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर फेक न्यूज पलक झपकते ही करोड़ों लोगों तक पहुंच जाती है. इसी तरह की एक फेक न्यूज आज कल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पत्र लिख कर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में उनके योगदान के लिए बधाई दी और अयोध्या में श्री राम मंदिर (Ram Mandir) के जल्द निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये भेजने की बात कही.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फेक लेटर में 7 अगस्त की तारीख लिखी हुई और प्रधानमंत्री मोदी के फर्जी हस्ताक्षर भी हैं. हालांकि इस कथित लेटर का संज्ञान लेते हुए पीआईबी फैक्ट चेक ने स्पष्टीकरण जारी करके इसे 'फेक' करार दिया. पीआईबी ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया गया.

ये भी पढ़े- ISI का 'टिफिन प्लान' डिकोड, जानें आतंकियों के बीच इस सीक्रेट कोड का क्या था मतलब

पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट में लिखा, 'एक फेसबुक यूजर ने एक लेटर पोस्ट किया है जिसमें दावा किया गया है कि इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा है. ये लेटर फेक है.'

गौरतलब है कि इस तरह का फेक लेटर या फेक न्यूज फैलाकर कुछ फर्जी समाचार पेडलर्स सरकार को बदनाम करने और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news