पद्म प्रभा पुरस्कारम के लिए प्रसिद्ध कवि प्रभा वर्मा का चयन
Advertisement
trendingNow1346602

पद्म प्रभा पुरस्कारम के लिए प्रसिद्ध कवि प्रभा वर्मा का चयन

प्रसिद्ध कवि, गीतकार और पत्रकार प्रभा वर्मा के नाम का चयन इस साल के पद्म प्रभा पुरस्कारम के लिए किया गया है. 

साहित्य अकादमी से भी नवाजे जा चुके हैं कवि प्रभा वर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)

वायनाड (केरल): प्रसिद्ध कवि, गीतकार और पत्रकार प्रभा वर्मा के नाम का चयन इस साल के पद्म प्रभा पुरस्कारम के लिए किया गया है. 'मातृभूमि' दैनिक के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक और राज्यसभा सदस्य एम पी वीरेंद्र कुमार ने जिले में आज एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इसकी घोषणा की. कुमार तीन बार समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में वह अग्रणी समाचार एजेंसी में निदेशक हैं. इससे पहले भी कवि प्रभा वर्मा को कई प्रसिद्ध पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.

  1. कवि प्रभा वर्मा का पद्म प्रभा पुरस्कारम के लिए चयन
  2. अवॉर्ड के साथ मिलती है 75,000 रुपये की राशि
  3. साहित्य अकादमी से भी नवाजे जा चुके हैं प्रभा वर्मा

उन्होंने बताया कि मलयालम साहित्य में दिए गए योगदान के लिए प्रसिद्ध उपन्यासकर्ता ए मुकुंदन की अध्यक्षता वाले ज्यूरी पैनल ने इस पुरस्कार के लिए वर्मा के नाम का चयन किया.

इस पुरस्कार में सम्मान के रूप में 75,000 रुपये की राशि के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाता है. वर्मा को इससे पहले केंद्रीय साहित्य अकादमी, केरल साहित्य अकादमी जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है.

देश और दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गौरतलब है कि पद्मप्रभा साहित्यिक पुरस्कार मलयालम साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्मप्रभ फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया है. मलयालम साहित्य में यह एक प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार माना जाता है. यह पुरस्कार स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी पद्मप्रभ की याद में स्थापित किया गया था. ये अवॉर्ड हर साल दिया जाता है. पिछले साल मलायलम के प्रसिद्ध कवि वी मधुसूदनन नायर को इस पुरस्कार से नवाजा गया था.

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news