Trending Photos
नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आईटीओ (ITO) के पास हिंसा शुरू कर दी है. किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी और पत्थरबाजी की. इसके अलावा उन्होंने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे और तलवार से भी हमला किया.
इस बीच दिल्ली के आईटीओ (ITO) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सरदार दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक जवान को प्रदर्शनकारियों (Protesters) से बचाता दिख रहा है, जबकि प्रदर्शन कर रहे अन्य लोग पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करना चाह रहे थे.
#WATCH: A Delhi Police personnel rescued by protesters as one section of protesters attempted to assault him at ITO in central Delhi. #FarmLaws pic.twitter.com/uigSLyVAGy
— ANI (@ANI) January 26, 2021
ये भी पढ़ें- घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक का हाल, दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस भी ठप्प
लाइव टीवी
किसान दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) निकालना चाह रहे थे, जिसके लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शर्तों के साथ मंजूरी दी थी. किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तैयारी की थी और किसानों ने भी शांतिपूर्ण रैली का वादा किया था. लेकिन दिल्ली के बॉर्डर इलाकों पर जमा होने के बाद किसानों ने हिंसा शुरू कर दी और आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंच गए.
नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) पिछले 62 दिनों से जारी है और किसान लगातार तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी दी जाए और तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए.
VIDEO