Delhi: किसानों के हिंसक प्रदर्शन के बीच एक सरदार ने बचाई पुलिसकर्मी की जान, हो रही तारीफ
Advertisement
trendingNow1835751

Delhi: किसानों के हिंसक प्रदर्शन के बीच एक सरदार ने बचाई पुलिसकर्मी की जान, हो रही तारीफ

Farmers Protest: दिल्ली के आईटीओ (ITO) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सरदार दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक जवान को प्रदर्शनकारियों (Protesters) से बचाता दिख रहा है, जबकि प्रदर्शन कर रहे अन्य लोग पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करना चाह रहे थे.

एक सरदार ने पुलिस के जवान को प्रदर्शनकारियों से बचाया.

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आईटीओ (ITO) के पास हिंसा शुरू कर दी है. किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी और पत्थरबाजी की. इसके अलावा उन्होंने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे और तलवार से भी हमला किया.

  1. किसानों ने ट्रैक्टर रैली के दौरान की हिंसा
  2. किसानों ने दिल्ली के आईटीओ के पास की हिंसा
  3. सरदार ने पुलिसकर्मी को प्रदर्शनकारियों से बचाया

सरदार ने पुलिस के जवान को प्रदर्शनकारियों से बचाया

इस बीच दिल्ली के आईटीओ (ITO) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सरदार दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक जवान को प्रदर्शनकारियों (Protesters) से बचाता दिख रहा है, जबकि प्रदर्शन कर रहे अन्य लोग पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करना चाह रहे थे.

ये भी पढ़ें- घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक का हाल, दिल्ली मेट्रो और बस सर्विस भी ठप्प

लाइव टीवी

हिंसक हुआ किसानों का प्रदर्शन

किसान दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) निकालना चाह रहे थे, जिसके लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शर्तों के साथ मंजूरी दी थी. किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तैयारी की थी और किसानों ने भी शांतिपूर्ण रैली का वादा किया था. लेकिन दिल्ली के बॉर्डर इलाकों पर जमा होने के बाद किसानों ने हिंसा शुरू कर दी और आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंच गए.

62 दिनों से जारी है किसानों का प्रदर्शन

नए कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) पिछले 62 दिनों से जारी है और किसान लगातार तीनों कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. किसानों की मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी दी जाए और तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द किया जाए.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news