Farmers Protest: गाजीपुर बॉर्डर पर कीलें और कंटीले तार लगाने पर राहुल गांधी का आया रिएक्शन, जानिए क्या कहा
Advertisement
trendingNow1840339

Farmers Protest: गाजीपुर बॉर्डर पर कीलें और कंटीले तार लगाने पर राहुल गांधी का आया रिएक्शन, जानिए क्या कहा

Farmers Protest: दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन स्थलों को सोमवार को किले में तब्दील कर दिया गया. राहुल गांधी ने इसी को लेकर ट्वीट किया है.

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के आंदोलन स्थलों के निकट पुलिस द्वारा सीमेंट और कंटीले तार के अवरोधक बनाए जाने को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसे दीवार की बजाय पुल बनवाना चाहिए. 

राहुल ने साधा सरकार पर निशाना

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) स्थलों के निकट अवरोधक बनाए जाने से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘भारत सरकार, पुल बनाइए, दीवार नहीं’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी इसी विषय को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से सवाल किया, ‘प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?’

बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन स्थलों को सोमवार को किले में तब्दील कर दिया गया. 

नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों की आवाजाही को और सीमित करने के लिए पुलिसकर्मियों की देखरेख में मजदूरों को सिंघु बॉर्डर पर मुख्य राजमार्ग के पास सीमेंट के दो बैरियर के बीच लोहे की सरिया लगाते हुए देखा गया. दिल्ली-हरियाणा सीमा पर राजमार्ग के एक अन्य हिस्से को जाम कर दिया गया है और वहां सीमेंट की अस्थायी दीवार खड़ी कर दी गई है. दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा पर गाजीपुर (Ghazipur Border) में वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए कई स्तरीय बैरीकेड लगाए गए हैं.  लोगों को पैदल चलने से रोकने के लिए कंटीले तार भी लगाए गए हैं. 

गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों से मिलेंगे संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मंगलवार को कहा कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देश के मुताबिक दिल्ली के पास गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात करेंगे. शिवसेना केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दो महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन कर रही है. 

राउत ने ट्वीट किया, ‘महा विकास आघाड़ी के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों के हित में फैसले किए हैं. किसानों के दुख में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनके साथ खड़े हैं.  उनके निर्देशानुसार गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात करूंगा. ’ 

उन्होंने बताया कि वह दिन में करीब एक बजे गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे. पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन स्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और रास्तों पर अवरोधक लगा दिए हैं. 

वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए

प्रदर्शनकारियों की गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस की निगरानी में मजदूरों ने सिंघु बॉर्डर पर मुख्य राजमार्ग के किनारे सीमेंट के अवरोधकों की दो कतारों के बीच लोहे की छड़ें लगा दी हैं. दिल्ली-हरियाणा राजमार्ग के एक अन्य हिस्से पर सीमेंट की अस्थायी दीवार बनाने से वह हिस्सा भी आंशिक रूप से बाधित हो गया है. 

दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजीपुर में वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए बहुस्तरीय अवरोधक लगाए गए हैं. पैदल यात्रियों को मार्ग से दूर रखने के लिए कंटीली तारें लगाई गई हैं. भारतीय किसान यूनियन (BKU) के सदस्यों और उसके नेता राकेश टिकैत के गाजीपुर के यूपी गेट पर डटे रहने के कारण वहां प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा बढ़ रहा है. BKU के कार्यकर्ता पिछले साल नवंबर से ही वहां डटे हुए हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news