Farmers Protest में गायब हुई महिला नेता की सैंडल, Twitter ट्रेंड हुआ #गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो
Advertisement
trendingNow1801544

Farmers Protest में गायब हुई महिला नेता की सैंडल, Twitter ट्रेंड हुआ #गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो

किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) में शामिल हुईं महिला नेता गीता भाटी (Geeta Bhati) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस और सरकार पर विरोध को नाकाम करने के लिए उनकी सैंडल चुराने का आरोप लगा रही हैं.

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: कृषि कानूनों ( Agriculture Law) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmer Protest) 12वें दिन भी जारी है. इस बीच एक महिला नेता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस और सरकार पर अजीब आरोप लगा रही हैं. महिला नेता का नाम गीता भाटी है और उनका कहना है कि पुलिस व सरकार ने विरोध को नाकाम करने के लिए उनकी सैंडल चुरा ली हैं.

  1. महिला नेता ने लगाया सैंडल चोरी का आरोप
  2. किसान आंदोलन में हुई थीं शामिल
  3. कहा- सरकार को मेरे सैंडल वापस करने चाहिए

वायरल हो रहा वीडियो

वायरल वीडियो में गीता भाटी कह रही हैं, 'मैं ठाकुर गीता भाटी, किसान एकता संघ महिला विंग की राष्ट्रीय प्रमुख हूं. पुलिस और प्रशासन ने मेरी चप्पलें चुराने की साजिश की है ताकि मैं किसानों के लिए लड़ न सकूं. लेकिन मैं नंगे पैर लड़ूंगी. मैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करूंगी. सरकार को मेरे सैंडल वापस करने चाहिए.'

लाइव टीवी

ट्रेंड हुआ #गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो

किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) में शामिल हुईं गीता भाटी (Geeta Bhati) का वीडियो वायरल होने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं. इसके बाद ट्विटर पर #गीता_भाटी_का_सैंडल_वापस_करो ट्रेंड कर रहा है और लोग मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news