Farmers Protest: रविशंकर प्रसाद बोले- किसान आंदोलन में कूदा विपक्ष, विरोध के लिए हो रहा विरोध
Advertisement
trendingNow1801097

Farmers Protest: रविशंकर प्रसाद बोले- किसान आंदोलन में कूदा विपक्ष, विरोध के लिए हो रहा विरोध

सरकार के साथ किसानों की 5 दौर की बातचीत के बावजूद समाधान नहीं निकल पाया है और कृषि कानूनों (Agriculture Law) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) सोमवार (7 दिसंबर) को भी जारी है.

किसानों का प्रदर्शन 12वें दिन भी जारी है.

नई दिल्ली: किसान आंदोलन का 12वां दिन है. प्रदर्शन की वजह से कई बॉर्डर बंद हैं. किसान कृषि कानून को रद्द करने पर अड़े हैं इसलिए कल भारत बंद का ऐलान किया है. किसान संगठन के नेताओं ने कहा कि कानून वापसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं है. सरकार से 5 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन इन सबके बावजूद समाधान कहीं भी नहीं दिख रहा.  किसान आंदोलन पर सियासत जारी है. कांग्रेस, एनसीपी और समाजवादी पार्टी समेत 11 विपक्षी दलों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन किया है. वहीं एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार 9 दिसंबर को किसानों के प्रदर्शन पर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. Farmers Protest का LIVE Update यहां देखें:

  1. किसानों की सरकार से 5 दौर की बातचीत हो चुकी है
  2. 9 दिसंबर को छठे दौर की बातचीत होगी
  3. 8 दिसंबर को किसानों का भारत बंद का आह्वान

- केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किसान आदोलन में विपक्षी दलों की राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा, 'किसानों से संबंधित सुधारों को लेकर जो कानून बने हैं, उसको लेकर कुछ किसान संगठनों ने जो शंका उठाई है, उसके लिए चर्चा हो रही है, वो चर्चा की अपनी प्रक्रिया है जो सरकार कर रही है लेकिन अचानक तमाम विपक्षी या गैर भाजपाई दल कूद गए हैं.' 

- उन्होंने आगे कहा, 'किसान आंदोलन के नेताओं ने साफ-साफ कहा है कि राजनीतिक लोग हमारे मंच पर नहीं आएंगे. हम उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं लेकिन ये सभी कूद रहे हैं, क्योंकि इन्हें बीजेपी और नरेंद्र मोदी जी का विरोध करने का एक और मौका मिल रहा है. आज जब कांग्रेस का राजनीतिक वजूद खत्म हो रहा है, ये बार-बार चुनाव में हारते हैं चाहे वो लोकसभा हो, विधानसभा हो या नगर निगम चुनाव हो। ये अपना अस्तित्व बचाने के लिए किसी भी विरोधी आंदोलन में शामिल हो जाते हैं.'

- लखनऊ में अखिलेश यादव को कन्नौज जाने से रोका गया. घर के बाहर बैरिकेट्स लगाए गए. अखिलेश के घर के बाहर भारी संख्या में कार्यकर्ता का जमावड़ा है. अखिलेश का कन्नौज में किसान यात्रा का कार्यक्रम था. प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. अखिलेश यादव को भी पुलिस ने हिरासत में लिया.  

 

- किसान आंदोलन पर राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'अडानी-अंबानी कृषि क़ानून' रद्द करने होंगे  और कुछ भी मंज़ूर नहीं!' 

- पंजाब और हरियाणा कांग्रेस के सभी सांसद 11 बजे से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठेंगे. पंजाब के 8 और हरियाणा से एक राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा धरने में शामिल होंगे.

लाइव टीवी

 ये भी पढ़ें- Farmers Protest: कांग्रेस, TRS, DMK ने किया किसानों के 'भारत बंद' का समर्थन, पवार ने दिया बड़ा बयान

केजरीवाल ने कहा- 'हम किसानों की सभी मांगों का समर्थन करते हैं. उनकी सभी मांग जायज हैं. जब किसान बॉर्डर पर आए तो केंद्र सरकार और  दिल्ली पुलिस ने 9 स्टेडियम हमारी सरकार से अस्थायी जेल बनाने के लिए मांगे थे. उनका प्लान था, किसानों को दिल्ली आने देंगे और जेल में रखेंगे. हम लोगों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी और स्टेडियम वाली बात नहीं मानी. हमरे ऊपर दबाव था. कई फोन आए थे.'   

- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सिंघु बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों से मिलने पहुंचे. उन्होंने किसानों के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया. 

- किसानों के 8 दिसंबर के बंद को बीएसपी की अध्यक्ष मायावती ने समर्थन देने का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि कृषि से संबंधित 3 नए कानूनों की वापसी को लेकर देशभर में किसान आंदोलित हैं और उनकी पार्टी बीएसपी 8 दिसंबर को किसानों के 'भारत बंद' का समर्थन करती है. साथ ही, केंद्र सरकार से किसानों की मांगों को मानने की भी फिर से अपील करती है.

ये भी पढ़ें: किसानों का भारत बंद कल, जानें क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद

- भारतीय किसान संघ (BKS) भारत बंद में शामिल नहीं होगा. BKS का कहना है कि वार्ता से सहमति होने के बाद बंद नहीं होना चाहिए. अभी तक किसान आंदोलन अनुशासित चला है. ताजा घटनाक्रम से आंदोलन के भटकने की आशंका है. 

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news