Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में प्रभादेवी इलाके के गैमन हाउस में आज (शनिवार) सुबह करीब 6 बजे आग लग गई. आग कंपनी के बेसमेंट में लगी. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
बता दें कि आग पर काबू पाने के लिए मौके पर 15 से 20 फायर टेंडर (Fire Tender) मौजूद हैं. आग बुझाने का काम जारी है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया.
जान लें कि जिस वक्त गैमन हाउस में आग लगी उस वक्त कंपनी में सिर्फ 3 सिक्योरिटी गार्ड ही थे. राहत की बात है कि आग लगने से कोई भी हताहत नहीं हुआ. हालांकि प्रापर्टी का नुकसान हो गया.
गौरतलब है कि बीते दो दिनों में मुंबई में आग की ये दूसरी घटना है. बीते शुक्रवार को मुंबई के भांडुप इलाके में मॉल सहित हॉस्पिटल में आग लग गई थी, जिसमें 10 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें- Live: बंगाल और असम में सुबह 9 बजे तक हुई इतने फीसदी वोटिंग, पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें
इसके अलावा बीती रात महाराष्ट्र के पुणे में आग लग गई. जिसमें 500 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं. ये आग पुणे की फैशन स्ट्रीट मार्केट में लगी. करीब 16 फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हादसे में दुकानदारों का काफी नुकसान हो गया.
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के बदलापुर एमआईडीसी में एक इंडस्ट्रियल यूनिट में शनिवार तड़के भयंकर आग लग गई. एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- जानिए कैसे उर्दू-बांग्ला भाषा के सियासी टकराव ने बांग्लादेश को दिलाई आजादी
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आरडीएमसी के चीफ संतोष कदम ने कहा, ‘आग सुबह करीब सवा चार बजे लगी. अंबरनाथ और बदलापुर एमआईडीसी से फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुईं. आग पर काबू पा लिया गया है.’
LIVE TV