West Bengal-Assam Assembly Elections Poll 1st Phase Live Updates: चुनाव में हिंसा की शिकायत को लेकर EC पहुंचे BJP नेता
West Bengal Assembly Elections Live Updates: आज पश्चिम बंगाल (West Bengal Elections Poll Phase 1) और असम (Assam Elections Poll Phase 1) विधान सभा चुनाव 2021 (Assembly Election 2021) के पहले चरण (First Phase) के लिए वोटिंग हो रही है. वोटिंग शनिवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गई. शाम 6 बजे तक विधान सभा चुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी. आज पश्चिम बंगाल और असम की 77 विधान सभा सीटों पर 1.54 करोड़ वोटर्स वोट करेंगे.
Written ByZee News Desk|Last Updated: Mar 27, 2021, 03:44 PM IST
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 और असम में पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. पश्चिम बंगाल में दोपहर 3 बजे तक 57% और असम में 47% वोटिंग हुई है.
14:46 PM
कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि पहले चरण में शांति से मतदान हो रहा है. लोग बिना डर के मतदान कर रहे हैं. लेकिन शुवेंदु के भाई की कार पर हमला हुआ.
14:42 PM
बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) अन्य बीजेपी नेताओं के साथ पश्चिम बंगाल के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (Chief Electoral Officer) से मुलाकात करने राज्य चुनाव आयोग के ऑफिस पहुंच गए हैं. बीजेपी नेताओं ने चुनाव में हिंसा को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की.
14:28 PM
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Elections 2021) में दोपहर 1 बजे तक बांकुरा में 57.40 फीसदी, झारग्राम में 59.23 प्रतिशत, पश्चिम मेदिनीपुर में 52.60 फीसदी, पूर्वी मेदिनीपुर में 57.75 फीसदी और पुरुलिया में 51.42 प्रतिशत वोटिंग हुई.
12:38 PM
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने डिब्रूगढ़ में वोट डाला. सीएम सोनोवाल ने दावा किया कि बीजेपी असम विधान सभा चुनाव 2021 (Assam Assembly Elections 2021) में 100 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
12:24 PM
बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) दोपहर 2 बजे पश्चिम बंगाल के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (Chief Electoral Officer) से मुलाकात करेंगे.
12:17 PM
तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने EVM में गड़बड़ी के आरोप लगाए. टीएमसी के 10 सांसद राज्य चुनाव आयोग के ऑफिस में शिकायत करने पहुंचे.
11:33 AM
चुनाव आयोग (ECI) के अनुसार, पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 ( West Bengal Elections 1st Phase) के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 24.61 फीसदी वोटिंग हुई और असम (Assam Elections 1st Phase) में शुरुआती 4 घंटे में 24.48 प्रतिशत वोटिंग हुई.
09:33 AM
चुनाव आयोग (Election Commission of India) के अनुसार, पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 (1st Phase Of West Bengal Elections) के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 7.72 फीसदी वोटिंग हुई और असम (1st Phase Of Assam Elections) में शुरुआती 2 घंटे में 8.84 प्रतिशत वोटिंग हुई.
09:26 AM
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Election 2021) के पहले चरण की वोटिंग के दिन टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन ने कहा कि 2 मई को पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनेगी. टूरिस्ट गैंग हारेगा.
09:23 AM
पश्चिम बंगाल (West Bengal Elections 2021) में हुड़दंगियों ने गरबेटा विधान सभी सीट से टीएमसी (TMC) उम्मीदवार पर हमला किया. टीएमसी नेता किसी तरह मौके से अपनी जान बचाकर निकले.
08:53 AM
असम (1st Phase of Assam elections) के डिब्रूगढ़ में पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स के शरीर का तापमान चेक करके ही उन्हें वोटिंग करने के लिए अंदर जाने दिया जा रहा है. लोग यहां लाइन में खड़े होते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
08:13 AM
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 के पहले चरण की चरण की वोटिंग के दिन (1st Phase of West Bengal elections) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने ट्वीट कर लोगों से लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लेने की अपील की.
बंगाल विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। आपका वोट आपके और आपके राज्य के भविष्य की इबारत लिखेगा।
सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।
असम में पहले चरण की चरण की वोटिंग (1st Phase of Assam elections) शुरू होने पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोगों से रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग करने की अपील की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं अपने जवान मित्रों से वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करता हूं.
The first phase of elections begin in Assam. Urging those eligible to vote in record numbers. I particularly call upon my young friends to vote.
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 की पहले चरण की वोटिंग (West Bengal Vidhan Sabha 1st Phase Poll) शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोगों से वोटिंग करने की अपील की.
Today, Phase 1 of the West Bengal Assembly elections begin. I would request all those who are voters in the seats polling today to exercise their franchise in record numbers.
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग (West Bengal Vidhan Sabha 1st Phase Poll) से पहले पूर्वी मेदिनीपुर की जिला इलेक्शन ऑफिसर ने बताया कि जिले में 509 बूथ संवेदनशील हैं. हमने 169 कंपनियां तैनात की हैं. चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है. 50 फीसदी से ज्यादा पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है.
07:16 AM
पश्चिम बंगाल के झारग्राम और पश्चिमी मेदिनीपुर में भी पहले चरण की वोटिंग (West Bengal Vidhan Sabha Election 2021) शुरू हो गई है. पश्चिमी मेदिनीपुर में सुबह से ही पोलिंग बूथ के बाहर वोटिंग के लिए लंबी लाइन दिख रही है.
07:11 AM
पश्चिम बंगाल में पहले चरण की वोटिंग (1st Phase of West Bengal elections) शुरू होने से पहले पुरुलिया में बीती रात हिंसा हुई. यहां अज्ञात लोगों ने एक गाड़ी में आग लगा दी. ये गाड़ी पोलिंग वर्कर्स की थी. पुलिस गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ करके जांच कर रही है.
07:09 AM
असम के डिब्रूगढ़ में भी पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स (1st Phase of Assam elections) की लंबी लाइन दिखी. लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.
07:07 AM
असम के नगांव में पहले चरण के विधान सभा चुनाव (Assam Elections Poll Phase 1) से पहले पोलिंग बूथ के बाहर वोटिंग करने आए लोगों की भीड़ दिखी. लोग वोटिंग के लिए यहां लंबी लाइन में लगे हैं.
07:07 AM
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Vidhan Sabha 1st Phase Poll) में कई नेताओं की किस्मत पर दांव पर है. पहले चरण में पुरुलिया की 9, पूर्वी मेदिनीपुर की 7, पश्चिमी मेदिनीपुर की 6, बांकुरा की 4 और झाड़ग्राम की 4 सीटों पर वोटिंग होगी. ये सीटें बीजेपी (BJP) नेता शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) का गढ़ मानी जाती हैं. इन 30 सीटों में से टीएमसी (TMC) और बीजेपी (BJP) 29-29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं लेफ्ट-कांग्रेस-आईएसएफ गठबंधन ने भी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.