कोलकाता के कारखाने में आग, कई घंटों बाद पाया जा सका काबू
Advertisement
trendingNow1353016

कोलकाता के कारखाने में आग, कई घंटों बाद पाया जा सका काबू

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार को एक रबड़ कारखाने में भीषण आग लग गई. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

रबड़ कारखाने में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शुक्रवार को एक रबड़ कारखाने में भीषण आग लग गई. हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. अग्निशमन अधिकारी ने बताया, "पूर्वी मेट्रोपोलिटन बाईपास के पास चौबागा क्षेत्र स्थित फुटवियर बनाने वाले कारखाने में सुबह लगभग 9. 41 बजे आग लगी."

  1. फुटवियर बनाने वाले कारखाने में सुबह 9. 41 बजे आग लगी
  2. दमकल की सात गाड़ियों ने आग पर मुश्किल से पाया काबू
  3. पूर्वी मेट्रोपोलिटन बाईपास के पास चौबागा क्षेत्र की है घटना

उन्होंने बताया कि दमकल की सात गाड़ियों को आग बुझाने के लिए तैनात किया गया है. वह एक घंटे से अधिक समय से कड़ी मशक्कत कर रहे हैं लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया.

VIDEO: आसमान से आया आग का गोला, देखकर थम गईं लोगों की सांसें

अधिकारी ने बताया, "आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार आग अपशिष्ट पदार्थों में लगी. कारखाने में ज्वलनशील पदार्थों का भंडार हो सकता है."

अधिकारी ने कहा, "आग लगने के बाद क्षेत्र में धुआं फैल गया है. हम आग को आसपास की इमारतों में फैलने से रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं."

देश और दुनिया की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news