इस राज्य में दिवाली पर केवल 2 घंटे ही चला पाएंगे पटाखे, जान लें नहीं तो हो सकती है कार्रवाई
Advertisement
trendingNow11017899

इस राज्य में दिवाली पर केवल 2 घंटे ही चला पाएंगे पटाखे, जान लें नहीं तो हो सकती है कार्रवाई

झारखंड सरकार ने इस छठ और गुरु पर्व पर पटाखे चलाने के लिए एक निश्चित समय सीमा तय कर दी है. दिवाली पर केवल 2 घंटे के लिए ही पटाखे चलाने की अनुमति होगी. इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. झारखंड में इस साल दीपावली, छठ और गुरु पर्व पर केवल दो घंटे पटाखे चलाने की इजाजत दी जायेगी. इसके अलावा क्रिसमस और न्यू ईयर पर पटाखे चलाने के लिए सिर्फ 35 मिनट का समय तय किया गया है. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसे लेकर शनिवार को विस्तृत निर्देश जारी कर दिये हैं. 

  1. झारखंड सरकार ने तय की पटाखे चलाने की सीमा
  2. पटाखे बेचने के लिए लेना होगा लाइसेंस
  3. दिवाली पर गली-मोहल्लों में नहीं बिकेंगे पटाखे

दिवाली पर 8 बजे से 10 बजे तक चलेंगे पटाखे

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक दीपावली की रात को 8 बजे से 10 बजे तक ही पटाखे चलाये जा सकेंगे. इसके अलावा छठ के दिन सुबह 6 से 8, गुरुपर्व पर रात 8 से 10 वहीं क्रिसमस और न्यू इयर पर रात 11 बजकर 55 मिनट से 12.30 तक पटाखों की अनुमति दी जायेगी.

ये भी पढ़ें: दिवाली पर 12 साल की बच्ची ने बनाया ये अनोखा दीया, देगा पटाखे का मजा; ऐसे करेगा काम

तेज आवाज वाले पटाखे पर भी बैन

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव यतींद्र कुमार दास द्वारा जारी निर्देश में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि झारखंड के उन शहरों में जहां वायु गुणवत्ता का स्तर ठीक है, वहां तय समय पर ही पटाखे चलाये जा सकेंगे. उन्होंने पटाखों की बिक्री को लेकर भी निर्देश जारी किया है. इसके अनुसार राज्य में 125 डेसिबल से कम क्षमता वाले पटाखों की ही बिक्री की जा सकेगी.

आदेश न मानने वाले पर होगी कार्रवाई

इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर आईपीसी की धारा 188 और वायु प्रदूषण निवारण नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को भी पत्र लिखा गया है.

ये भी पढ़ें: Knowledge: किसे और कैसे मिल सकती है बेल, जानें क्या कहता है कानून?

पटाखों की बिक्री के लिए लेना होगा लाइसेंस

राज्य के शहरी इलाकों में दिवाली पर गली-मोहल्लों में पटाखों की बिक्री पर भी बैन लगा दिया गया है. पटाखों की दुकानें लगाने के लिए शहरों में खुली जगहों पर कलस्टर बनाये जा रहे हैं. पटाखे बेचने वाले उन्हीं कलस्टरों में दुकान लगा सकेंगे. झारखंड की राजधानी रांची में चार से पांच कलस्टर बनाये गये हैं. इनके अलावा पटाखा बिक्री के लिए प्रशासन ने कुछ शर्तें भी तय की हैं. सभी दुकानदारों को इसका पालन करना होगा. पटाखों की बिक्री के लिए लाइसेंस भी लेना होगा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news