सगाई के दौरान दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow11030158

सगाई के दौरान दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, मचा हड़कंप

पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. शुरुआती जांच में ये मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. फायरिंग में 20-25 राउंड गोलियां चलीं.

फाइल फोटो | फोटो साभार- PTI

मुंगेर: बिहार (Bihar) के मुंगेर (Munger) जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दो गुटों में जमकर चली गोली में एक शख्स की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में बिहार पुलिस का एक जवान और एक महिला भी शामिल है. घायल पुलिस का जवान छुट्टी में घर आया था.

सगाई के दौरान जमकर चली गोलियां

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि संदलपुर में निराला यादव और जीतू यादव के बीच वर्चस्व को लेकर पुराना विवाद है. बुधवार की रात संदलपुर के रहने वाले जीतू यादव के घर सगाई का आयोजन किया गया था. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए और मामला गोलीबारी तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- 'स्किन-टू-स्किन टच के बिना सेक्‍सुअल असॉल्‍ट' पर Supreme Court का बड़ा फैसला

अस्पताल में भर्ती किए गए घायल

पुलिस के मुताबिक, दोनों ओर से करीब 20 से 25 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें जीतू यादव के पक्ष के राजीव यादव के सिर पर गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायलों में अरविंद यादव भी शामिल हैं, जो बिहार पुलिस के जवान है और छुट्टी में घर आए हुए थे. घटना की सूचना के बाद कोतवाली और कासिम बाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

(इनपुट- आईएएनएस)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news