श्रीनगर CRPF को मिली पहली महिला आईजी, आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन की करेंगी अगुवाई
Advertisement
trendingNow1739172

श्रीनगर CRPF को मिली पहली महिला आईजी, आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन की करेंगी अगुवाई

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force -CRPF) के कश्मीर सेक्टर को पहली बार महिला पुलिस महानिरीक्षक (Inspector General-IG) मिली है. इस पद पर अब वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा को तैनात किया गया है.

आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force -CRPF) के कश्मीर सेक्टर को पहली बार महिला पुलिस महानिरीक्षक (Inspector General-IG) मिली है. इस पद पर अब वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा को तैनात किया गया है. जो जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के श्रीनगर सेक्टर का कार्यभार संभालेंगी. चारू सिन्हा 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. तेलंगाना काडर की चारू सिन्हा सीआरपीएफ (CRPF) के बिहार सेक्टर आईजी (Inspector General) रह चुकी हैं और उन्हें नक्सलियों से निपटने का भी अनुभव है. चारू सिन्हा अबतक जम्मू में सीआरपीएफ की आईजी थी.

  1. श्रीनगर सीआरपीएफ को मिली पहली महिला आईजी
  2. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा को मिली कमान
  3. सिन्हा के पास आतंकवाद - नक्सलवाद के खिलाफ अभियान का लंबा अनुभव

सेना-कश्मीर पुलिस को भी करेंगी सहयोग
श्रीनगर सेक्टर में सीआरपीएफ को शीर्ष पद पर कभी महिला अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो पाई थी. कश्मीर सेक्टर में सीआरपीएफ आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देती रही है. आईजी के तौर पर चारू सिन्हा भारतीय सेना और कश्मीर पुलिस के साथ भी सहयोग करेंगी.

सीआरपीएफ ने क्या कहा?
सीआरपीएफ की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि श्रीनगर के ब्रेईन निशत में सीआरपीएफ की कश्मीर सेक्टर की तैनाती है. यहां पर सीआरपीएफ साल 2005 से तैनात है. जो जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के बडगाम, गंदरबल, श्रीनगर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश में कार्रवाई को अंजाम देती है.' कश्मीर सेक्टर में सीआरपीएफ के पास दो रेंज, 22 यूनिट और तीन महिला कंपनी है. चारू सिन्हा कश्मीर सेक्टर में सीआरपीएफ के सभी ऑपरेशन की अगुवाई करेंगी. इस बीच सीआरपीएफ के कश्मीर सेक्टर को 6 नए आईपीएस अधिकारी मिले हैं, वहीं चार वरिष्ठ काडर अधिकारी भी मिले हैं.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news