प्‍लेन में आपने ये 5 सवाल पूछे तो झूठ ही मिलेगा जवाब, फ्लाइट अटेंडेंट ने खोले राज
Advertisement
trendingNow11648631

प्‍लेन में आपने ये 5 सवाल पूछे तो झूठ ही मिलेगा जवाब, फ्लाइट अटेंडेंट ने खोले राज

Flight attendant: फ्लाइट में यात्रा के दौरान लगभग हर यात्री को अच्छा अनुभव होता है. फ्लाइट अटेंडेंट यात्रियों के हर सवाल का हंसते हुए सौम्य तरीके से जवाब देती हैं. आपके हर सवाल का जवाब आपको मिलता है वो भी बिल्कुल सरल स्वभाव के साथ. लेकिन क्या आपको पता है कभी-कभी आपके सवाल का जवाब कोरा झूठ होता है.

प्‍लेन में आपने ये 5 सवाल पूछे तो झूठ ही मिलेगा जवाब, फ्लाइट अटेंडेंट ने खोले राज

Flight attendant: फ्लाइट में यात्रा के दौरान लगभग हर यात्री को अच्छा अनुभव होता है. फ्लाइट अटेंडेंट यात्रियों के हर सवाल का हंसते हुए सौम्य तरीके से जवाब देती हैं. आपके हर सवाल का जवाब आपको मिलता है वो भी बिल्कुल सरल स्वभाव के साथ. लेकिन क्या आपको पता है कभी-कभी आपके सवाल का जवाब कोरा झूठ होता है.

The Sun में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट अटेंडेंट को कभी-कभी यात्रियों से झूठ बोलना पड़ता है. यह रिपोर्ट एक फ्लाइट अटेंडेंट से हुए सवाल-जवाब के बाद सामने आई है. फ्लाइट अटेंडेंट यात्रियों से झूठ बोलने के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसने बताया कि कई मामलों में अटेंडेंट यात्रियों से हंसते हुए झूठ बोलते हैं. इस फ्लाइट अटेंडेंट ने Confessions of a Trolley Dolly वेबसाइट पर ये सारी बातें कन्फेस की हैं. उन्होंने यात्रियों से बोले जाने वाले 5 झूठ के बारे में बताया है.

'हम अभी ज्‍यादा जानकारी लेकर आते हैं, लेकिन कभी आते नहीं' 

फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि कभी-कभी यात्री जो सवाल पूछते हैं उसके जवाब में उन्हें कहना पड़ता है कि वह उनके सवाल के बारे में जानकारी जुटाकर आते हैं. लेकिन अटेंडेंट यात्री के पास जाता ही नहीं. जब यात्री इसपर गुस्सा होता है या बार-बार पूछता है तब, अटेंडेंट उन्हें कई रीजन गिना देते हैं.. लेकिन उस सवाल का जवाब नहीं देते. 

'प्‍लेन को बताते हैं सबसे सुरक्ष‍ित' 

कई बार प्लेन में बैठते वक्त यात्रियों को विंग पर गैफर टेप, टूटे हुए ओवरहेड लॉकर, फॉल्‍टी टॉयलेट, दरवाजे के चारों तरफ टूटी हुई सील देखने को मिलती है. ये सब देखकर जब यात्री अटेंडेंट से पूछता है कि इस प्लेन में यात्रा करना सेफ है या नहीं? तब अटेंडेंट मुस्कुराते हुए कहती है की सब कुछ परफेक्ट है. यात्रियों से कहना पड़ता है कि ‍लेन सबसे सुरक्षित है. जबकि अटेंडेंट को खुद नहीं पता होता कि यह सेफ है या नहीं. 

'पसंद की ड्र‍िंक का वादा नहीं करते पूरा' 

अटेंडेंट ने बताया कि कुछ ऐसे यात्री होते हैं जो अकसर फ्लाइट से यात्रा करते रहते हैं और अपनी पसंद की ड्रिंक ऑर्डर करते हैं. तब अटेंडेंट को कहना पड़ता है कि यह स्टॉक में नहीं बचा है. यात्री से कुछ और ऑर्डर करने के लिए कहता है. अटेंडेंट ने बताया कि इस बारे में यात्रियों से अकसर झूठ ही बोला जाता है.

'पैसेंजर्स से कहते हैं कि डरो मत'

कई बार फ्लाइट में अजीब तरह की आवाज या तीखा शोर सुनाई देता है. कभी-कभी अजीब सी स्मेल और स्मोक का भी अनुभव होता है. ऐसी स्थिति में जब यात्री अटेंडेंट से पूछते हैं कि कोई दिक्कत तो नहीं? तब अटेंडेंट मुस्कुराते हुए कहती है कि ऐसा तो फ्लाइट में आम बात है. लेकिन वो अंदर ही अंदर खुद डरी और सहमी होती है. 

'बिना गलती के जानबूझकर कहना पड़ता है सॉरी' 

कई बार प्लेन में यात्रा के दौरान अटेंडेंट को बिना किसी गलती के यात्रियों से सॉरी बोलना पड़ता है. यानी बिना गलती के ही अटेंडेंट यात्रियों से सॉरी बोल देते हैं. ऐसा सिर्फ इसलिए कि यात्री को फील गुड हो. लेकिन ऐसा करने के बाद अटेंडेंट अंदर से खुश नहीं होते. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news