कोहरा: अगर आज ट्रेन या हवाई यात्रा करने वाले हैं तो एक नजर इस खबर पर जरूर डालें
Advertisement
trendingNow1617259

कोहरा: अगर आज ट्रेन या हवाई यात्रा करने वाले हैं तो एक नजर इस खबर पर जरूर डालें

अगर आज आप दिल्ली से यात्रा करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए अहम हो सकती है. घने कोहरे और जीरो विजिब्लिटी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइटें और रेलवे स्टेशन से जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं. इसलिए बेहतर यही है कि एक बार घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन के चलने या फिर फ्लाइट की टाइमिंग का पता कर लें.

फाइल फोटो

अगर आज आप दिल्ली से यात्रा करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए अहम हो सकती है. घने कोहरे और जीरो विजिब्लिटी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइटें और रेलवे स्टेशन से जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हो गई हैं. इसलिए बेहतर यही है कि एक बार घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन के चलने या फिर फ्लाइट की टाइमिंग का पता कर लें.

70 से ज्यादा फ्लाइटें प्रभावित, 30 ट्रेन देरी से चल रही
दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि सुबह पांच बजे से 10 बजे के बीच लगभग 70 फ्लाइटें प्रभावित हो गई हैं. इनमें से लगभग 13 फ्लाइटों को दूसरे एयरपोर्ट पर डाइवर्ट किया गया है क्योंकि जीरो विजिब्लिटी की वजह से उन्हें एयरपोर्ट पर उतारा नहीं जा पाया है. यानि अगर आपकी फ्लाइट दिल्ली से टेक-ऑफ करने वाली थी तो उसका समय बदल चुका होगा. इसी तरह दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आने वाली लगभग 30 ट्रेन देरी से चल रही है. कम रोशनी की वजह से ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इन ट्रेनों को रोशनी बढ़ने के बाद चलाया जा सकेगा.

सड़को में भी लगे हैं जाम
अगर यात्रा करने के लिए आप एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन के लिए एक घंटे पहले निकलते हैं तो इसे भी देखने की जरुरत है. दिल्ली की सड़कों में रोशनी कम होने की वजह से जगह जगह जाम की खबरें आ रही हैं. फॉग बढ़ने की वजह से विभिन्न सड़कों पर विजिब्लिटी 50 मीटर से कम है. इसकी वजह से सड़कों में गाड़ियां भी धीरे - धीरे ही चल रही हैं. आप अपने हिसाब से जल्दी ही निकलें तो बेहतर होगा.

गर्म कपड़ों का रखे ख्याल
तापमान लगातार गिर रहा है. ऐसे में अगर यात्रा के दौरान गर्म कपड़ों का खास ख्याल रखे. खास तौर से छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए सही गर्म कपड़ों का ध्यान रखे. ताकि यात्रा के दौरान या सफर में ठंड न लग जाए.

 

 

 

Trending news