Vinayak Mete Accident: एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा, पूर्व विधायक की मौत; गाड़ी के उड़े परखच्चे
Advertisement
trendingNow11301632

Vinayak Mete Accident: एक्सप्रेस-वे पर बड़ा सड़क हादसा, पूर्व विधायक की मौत; गाड़ी के उड़े परखच्चे

Ex MLC Vinayak Mete's Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर पूर्व विधायक विनायक मेटे हादसे का शिकार हो गए हैं. अस्पताल में उनको मृत घोषित कर दिया गया है. विनायक मेटे एक बैठक में शामिल होन के लिए मुंबई जा रहे थे.

विनायक मेटे हुए सड़क हादसे का शिकार.

Vinayak Mete's Accident: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे (Mumbai Pune Expressway) पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस एक्सीडेंट में पूर्व विधायक विनायक मेटे (Vinayak Mete) की मौत हो गई है. उनकी एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए हैं. बता दें कि विनायक मेटे शिव संग्राम पार्टी (Shiv Sangram Party) के नेता थे. उनकी उम्र अभी 52 साल थी. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर विनायक मेटे हादसे का शिकार हो गए हैं. वो महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य रह चुके थे. विनायक मेटे मराठा लोगों को आरक्षण (Maratha Reservation) दिए जाने के बड़े समर्थक थे. पुलिस के मुताबिक, हादसा आज (रविवार को) सुबह करीब 5 बजकर 15 मिनट पर हुआ.

विनायक मेटे की गाड़ी में सवार थे 3 लोग

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये हादसा रसायनी थाना इलाके में मडप टनल (Madap Tunnel) के पास हुआ. विनायक मेटे अपने ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति के साथ गाड़ी में सवार थे. ये तीनों पुणे से मुंबई जाने के रास्ते पर थे.

विनायक मेटे की कार को लगी टक्कर

खबर के मुताबिक, मडप टनल के पास एक वाहन ने विनायक मेटे की कार को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से कार में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद आननफानन में घायलों को नवी मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां विनायक मेटे को मृत घोषित कर दिया गया.

पूर्व विधायक की मौत पर नेताओं ने जताया दुख

गौरतलब है कि मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड जिले के रहने वाले पूर्व एमएलसी विनायक मेटे मराठा आरक्षण के समर्थक थे. वह एक बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई जा रहे थे. महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि विनायक मेटे का निधन चौंका देने वाला है. वह वास्तव में मराठा आरक्षण के मुद्दे को ठीक से उठा रहे थे. यह हमारे और मराठा समुदाय के लिए बहुत बड़ी क्षति है. जान लें कि शिव संग्राम पार्टी के नेता और पूर्व विधायक विनायक मेटे की मौत पर कई नेताओं ने दुखा जताया है.

(इनपुट- पीटीआई)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news