लालकृष्ण आडवाणी ने की मोदी सरकार की जमकर तारीफ
Advertisement
trendingNow1291716

लालकृष्ण आडवाणी ने की मोदी सरकार की जमकर तारीफ

देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की और कहा कि देश की जनता ने जिस उम्मीद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में विश्वास व्यक्त किया था, वह उस पर खरा उतर रही है।

फाइल फोटो

हरिद्वार: देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की और कहा कि देश की जनता ने जिस उम्मीद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में विश्वास व्यक्त किया था, वह उस पर खरा उतर रही है।

ऋषिकेश जाते समय पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में आडवाणी ने मोदी सरकार की तारीफ की और उसके दो साल के कार्यकाल को बहुत अच्छा बताया।

उन्होंने केंद्र सरकार की रीति और नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल जनता की उम्मीदों से भी अधिक अच्छा रहा है।

Trending news