Maharashtra: 100 करोड़ की उगाही मामले में CBI करेगी अनिल देशमुख से पूछताछ, DRDO दफ्तर पहुंचे
Advertisement

Maharashtra: 100 करोड़ की उगाही मामले में CBI करेगी अनिल देशमुख से पूछताछ, DRDO दफ्तर पहुंचे

100 करोड़ रुपये की वसूली मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) से सीबीआई (CBI) आज पूछताछ करेगी, जिसके लिए वह डीआरडीओ दफ्तर पहुंच चुके हैं, जहां कुछ देर में उनसे पूछताछ होगी.

अनिल देशमुख (फाइल फोटो)

मुंबई: 100 करोड़ रुपये की वसूली मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर शिकंजा कसता जा रहा है. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के सिलसिले में सीबीआई (CBI) आज अनिल देशमुख से पूछताछ करेगी. सीबीआई के सवालों का सामना करने के लिए अनिल देशमुख डीआरडीओ दफ्तर पहुंच चुके हैं, जहां कुछ देर में उनसे पूछताछ होगी.

अनिल देशमुख को गंवानी पड़ी थी कुर्सी

अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को 100 करोड़ रुपये की वसूली के आरोपों की वजह से अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी. परमबीर सिंह की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई ने जांच करने का आदेश दिया था.

पहले हुई थी अनिल देशमुख के निजी सहायकों से पूछताछ

सीबीआई (CBI) ने इससे पहले रविवार को अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के दो निजी सहायकों से पूछताछ की थी. इसके अलावा केंद्रीय एजेंसी ने एनआईए की गिरफ्त में चल रहे मुंबई पुलिस के निलंबित एपीआई सचिन वझे (Sachin Vaze) के दो ड्राइवरों से भी पूछताछ की थी.

ये भी पढ़ें- Sachin Vaze पर मुंबई पुलिस की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, पूर्व कमिश्नर Param Bir Singh के कहने पर हुई थी पोस्टिंग

कई मंत्रियों के हो सकते हैं इस्तीफे: बीजेपी

अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) से सीबीआई की पूछताछ पर बीजेपी का निशाना साधा है. भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज कोटक (Manoj Kotak) ने कहा, 'अनिल देशमुख के आनेवाले दिन कठिन होगे. इसके साथ ही कई मंत्रियो के इस्तीफे हो सकते हैं.'

पूर्व पुलिस कमीश्नर ने लगाए थे गंभीर आरोप

बता दें मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह  (Param Bir Singh) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) चाहते थे कि पुलिस अधिकारी बार और होटलों से हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली करके उन्हें पहुंचाएं. इसके साथ ही परमबीर सिंह ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक पीआईएल फाइल की थी, जिसमें उन्होंने अनिल देशमुख पर लगाए आरोपों के लिए सीबीआई जांच की मांग की थी.

Trending news