Coronavirus के चपेट में आए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, पत्नी चेन्नम्मा भी हुईं संक्रमित
Advertisement
trendingNow1875768

Coronavirus के चपेट में आए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, पत्नी चेन्नम्मा भी हुईं संक्रमित

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (HD Devegowda) कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं. इसके साथ ही उनकी पत्नी चेन्नम्मा देवेगौड़ा (Chennamma Devegowda) भी कोरोना वायरस से संक्रिमत पाई गई हैं.

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (फाइल फोटो)

बेंगलुरु: कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (HD Devegowda) कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं. इसके साथ ही उनकी पत्नी चेन्नम्मा देवेगौड़ा (Chennamma Devegowda) भी कोरोना वायरस से संक्रिमत पाई गई हैं.

एचडी देवगौड़ा ने ट्वीट कर दी जानकारी

एचडी देवगौड़ा (HD Devegowda) ने ट्वीट कर कहा, 'मेरी पत्नी चेन्नम्मा और मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हम परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सेल्फ आइसोलेशन में हैं. पिछले कुछ दिनों में संपर्क में आए लोगों से खुद का टेस्ट करवाने की अपील करता हूं. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं.'

लाइव टीवी

फारूख अब्दुल्ला हुए कोरोना संक्रमित

इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. फारूक अब्दुल्ला कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज लगवाने के करीब 28 दिनों बाद कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news