शांतिराम महतो ममता बनर्जी की पिछली सरकार में ताकतवर मंत्री रहे थे. लेकिन चुनाव में उन्हें पुरुलिया की बलरामपुर सीट से बीजेपी कैंडिडेट के हाथों 500 वोटों की हार मिली थी.
Trending Photos
कलकत्ता: पश्चिम बंगाल की पूर्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद उनकी पिछली सरकार में मंत्री रहे शांतिराम महतो ने भी हाई कोर्ट का रूख किया है और अपनी हार को चुनौती दी है. उन्हें चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट के हाथों 500 वोटों से हार मिली थी. उन्होंने हाई कोर्ट ने मतों की फिर से गिनती कराने की मांग की है. इस मामले की अगली सुनवाई 15 जुलाई को होगी.
शांतिराम महतो ममता बनर्जी की पिछली सरकार में ताकतवर मंत्री रहे थे. लेकिन चुनाव में उन्हें पुरुलिया की बलरामपुर सीट से बीजेपी कैंडिडेट के हाथों 500 वोटों की हार मिली थी. कलकत्ता हाई कोर्ट ने उनकी अर्जी स्वीकार कर ली है और 15 जुलाई को सुनवाई की अगली तारीख दी है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में चुनावी याचिका दायर की है. ममता ने नंदीग्राम सीट पर सुवेंदु अधिकारी की जीत को चुनौती दी है. मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी. हाई कोर्ट द्वारा गुरुवार को वेबसाइट पर जारी वाद-सूची के अनुसार इस मामले की सुनवाई जस्टिस कौशिक चंद्रा की एकल बेंच सुबह 11 बजे करेगी.
चुनाव आयोग ने नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से सुवेंदु अधिकारी को विजेता और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी को उपविजेता घोषित किया था. अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1,622 वोटों से मात दी थी. बनर्जी ने ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ और चुनाव आयोग के संबंधित अधिकारी द्वारा दोबारा मतगणना की मांग को ठुकराने का आरोप लगाते हुए नतीजों की घोषणा के बाद कहा था कि इस मुद्दे को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा. बता दें कि भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी वर्तमान में पश्चिम बंगाल विधान सभा में विपक्ष के नेता हैं.