Trending Photos
पुणे: आज देशभर में हर्षोल्लास से गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) मनाई जा रही है. लोग मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश (Lord Ganesh) के दर्शन कर रहे हैं. वहीं कई श्रद्धालु गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) को अपने घर भी लाए हैं. इस बीच पुणे के एक मंदिर में श्रद्धालु ने सोने का 5 किलोग्राम का मुकुट चढ़ाया है. सोने के इस मुकुट की कीमत करीब 6 करोड़ है.
बता दें कि गणेश चतुर्थी का त्यौहार महाराष्ट्र (Maharashtra) में काफी धूमधाम से मनाया जाता है, यहां ये त्यौहार 10 दिन तक चलता है. पुणे में भगवान गणेश का एक बहुत पुराना मंदिर है, जिसका नाम श्रीमंत दगड़ूसेठ हलवाई गणपति मंदिर (Shreemant Dagdusheth Halwai Ganpati Mandir) है. इस मंदिर में एक भक्त ने गणेश चतुर्थी के मौके पर 5 किलोग्राम का सोने का मुकुट चढ़ाया है.
श्रीमंत दगड़ूसेठ हलवाई गणपति मंदिर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कहा गया कि बप्पा को 21 किलोग्राम का महाभोग चढ़ाया गया है. आप हमारे फेसबुक पेज या वेबसाइट पर मंदिर के सभी कार्यक्रम देख सकते हैं.
Day 1 - Maha Bhog of 21 kg Prasad has been offered to Bappa!
Watch all the programs live on our official Facebook Page @dagadushethganpati or on our website https://t.co/X6jv6frBtG
Ganpati Bappa Morya!#india #usa #thailand #uk #europe #mumbai #festival #us #pune pic.twitter.com/nZKQwIgAI9
— Dagdusheth Ganpati (@DagdushethG) September 10, 2021
जान लें कि कोरोना वायरस की वजह से मंदिरों में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना के चलते कई प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. लोगों को गणेश चतुर्थी के दौरान कोरोना के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.
गौरतलब है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने 10 सितंबर से 19 सितंबर तक शहर में धारा 144 लागू की है. 4 से ज्यादा लोगों के एक पास खड़े होने की अनुमति नहीं है. पुलिस ने अपने आदेश में कहा है कि गणपति यात्रा नहीं निकाली जाएगी. लोगों को घर पर ही गणेश चतुर्थी मनाने के लिए कहा गया है. श्रद्धालु लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मंदिरों की आरती देख सकते हैं.
LIVE TV