पाकिस्तानी मदरसों से की RSS के स्कूलों की तुलना, बीजेपी बोली- संघ को नहीं समझ पाएंगे राहुल
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. BJP सांसद जनरल वीके सिंह (General VK Singh) ने कहा, 'राहुल गांधी बिना सिर-पैर की बातें करते हैं. उन्हें सोच समझकर बातें करनी चाहिए. आप RSS के किसी भी स्कूल में जाकर बैठिए और देखिए कि वहां क्या होता है.'
Trending Photos

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक बयान से राजनीति में बवाल मच गया है. दरअसल, उन्होंने कहा है कि जैसे पाकिस्तान के मदरसे जेहादी या कट्टरता की पढ़ाई कराते हैं, भारत में वही काम RSS अपने स्कूलों में कर रहा है. यानी एक बार RSS की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से कर चुके राहुल गांधी ने संघ के 30 हजार से ज्यादा स्कूलों को पाकिस्तान के जेहादी मदरसों के बराबर रख दिया है. इन स्कूलों में पढ़ रहे तकरीबन 45 लाख बच्चों को उन बच्चों जैसे बता दिया है, जिन्हें पाकिस्तान अपने मदरसों में आतंकवाद का पाठ पढ़ा रहा है.