Trending Photos
गाजियाबादः कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'हिन्दुत्ववादी' टिप्पणी पर सियासी घमासान जारी है. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी को 'नकली गांधी' कहा है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने का काम बीजेपी नीत योगी सरकार कर रही है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गिरिराज सिंह ने कहा, 'राहुल गांधी एक नकली गांधी हैं. भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार और योगी सरकार महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही है.'
एक हिंदुत्ववादी ने गाँधी जी को गोली मारी थी।
सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गाँधी जी नहीं रहे।जहाँ सत्य है, वहाँ आज भी बापू ज़िंदा हैं!#GandhiForever pic.twitter.com/nROySYZ6jU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 30, 2022
याद दिला दें कि शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता को उनकी 74वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, 'एक हिंदुत्ववादी ने गांधीजी को गोली मार दी. सभी हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधीजी नहीं रहे. जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं.
गांधी जी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस पार्टी ने भी एक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें गांधीवादी और गोडसेवादी में अंतर दिखाने का दावा किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'गांधी आज भी जिंदा हैं, नैतिकता के रूप में; गोडसेवादी अराजकता गांधी को नहीं मार पाएगी. गांधीवादी विचारधारा ही देश को एकता के सूत्र में पिरोकर मजबूत बनाएगी.'
LIVE TV