गोल्डन बाबा का दिल्ली के एम्स में निधन, लंबे समय से थे बीमार
Advertisement
trendingNow1704358

गोल्डन बाबा का दिल्ली के एम्स में निधन, लंबे समय से थे बीमार

गोल्डन बाबा ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अपने भक्तों में गोल्डन बाबा (Golden Baba) के नाम से मशहूर सुधीर कुमार मक्कड़ उर्फ बिट्टू लाइट बाज का मंगलवार देर रात निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 

  1. गोल्डन बाबा का निधन
  2. दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस
  3. लंबे समय से थे बीमार 

गोल्डन बाबा ने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. बता दें कि दिल्ली के गांधी नगर थाने में गोल्डन बाबा पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं.

गोल्डन बाबा हरिद्वार में कई अखाड़ों से संबंधित रहे. उनके बारे में उनके भक्तों के बीच काफी कहानियां प्रचलित हैं. कहा जाता है कि गोल्डन बाबा पहले कपड़ों के व्यापारी थे लेकिन फिर उन्हें लगा कि उन्हें अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहिए. इसलिए सुधीर मक्कड़ एक आम इंसान से गोल्डन बाबा बन गए. कहा जाता है कि वह मूल रूप से यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें- आज से पूरे देश में अनलॉक-2 लागू, बैंकों में मिली कई छूट खत्म, यहां जानें बड़े बदलाव

उन्हें गोल्डन बाबा कहे जाने के पीछे भी खास वजह है. सुधीर मक्कड़ को सोना पहनने का बहुत शौक था, इसलिए वह अपने शरीर पर काफी मात्रा में सोना पहनते थे. उनसे जुड़े लोग बताते हैं कि सुधीर, सोने को अपना देवता मानते थे इसलिए वह हमेशा सोना पहने रहते थे. इसी वजह से लोग उन्हें गोल्डन बाबा कहने लगे. 

ये भी देखें...

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news