भारत- चीन सीमा पर हालात तनावपूर्ण, सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
Advertisement
trendingNow1748745

भारत- चीन सीमा पर हालात तनावपूर्ण, सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

LAC पर चुप्पी भरी शांति के बावजूद भारत-चीन के बीच तनाव गंभीर बना हुआ है. चीन अब लद्दाख के साथ ही अरुणाचल सेक्टर में भी सेना और हथियारों की तैनाती बढ़ाने में लगा है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: LAC पर चुप्पी भरी शांति के बावजूद भारत-चीन के बीच तनाव गंभीर बना हुआ है. चीन अब लद्दाख के साथ ही अरुणाचल सेक्टर में भी सेना और हथियारों की तैनाती बढ़ाने में लगा है. आशंका जताई जा रही है कि लद्दाख में पिटने के बाद चीन अब दूसरे मोर्चे पर भारत को उलझाने की कोशिश कर रहा है.

भारत- चीन के बीच लगातार बिगड़ते हालात के बीच मोदी सरकार अब देश में एक राय बनाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई. शाम 5 बजे ये बैठक जारी है. इस सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत विभिन्न पार्टियों के बड़े नेता भाग ले रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में चीन से निपटने के लिए सभी दलों के बीच एकराय कायम हो सकती है. साथ ही संसद सत्र में प्रश्नकाल न होने पर विपक्ष की ओर से उठाई जा रही आपत्तियों पर भी चर्चा हो सकती है. 

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news