अब इन सेक्‍टरों को मिलेगी परमानेंट वर्क फ्रॉम होम की सुविधा
Advertisement
trendingNow1780539

अब इन सेक्‍टरों को मिलेगी परमानेंट वर्क फ्रॉम होम की सुविधा

सरकार ने बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO) और आईटी आधारित सेवाएं (ITeS) देने वाली कंपनियों के लिए दिशानिर्देशों को सरल करने की घोषणा की है, जो कर्मचारियों के घर से स्थाई काम करने (Work from Home) की सुविधा देगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) ऑफर कर रही हैं. इस बीच सरकार ने गुरुवार को बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (BPO) और आईटी आधारित सेवाएं (ITeS) देने वाली कंपनियों के लिए दिशानिर्देशों को सरल करने की घोषणा की, जो कर्मचारियों के स्थाई रूप से घर से काम करने की सुविधा देगा.

  1. सरकार ने दिशानिर्देशों को सरल करने की घोषणा की
  2. नया नियम स्थाई रूप से वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देगा
  3. पीएम मोदी ने कहा अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध हैं

नए नियमों से बनेगा अनुकूल माहौल
नए नियम से कंपनियों के लिए घर से काम करने (Work from Home) और कहीं से काम करने (Work from anywhere) के लिए अनुकूल माहौल बनेगा. कंपनियों के लिए समय-समय पर रिपोर्टिंग और अन्य प्रतिबद्धताओं को समाप्त कर दिया गया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि इसका उद्देश्य उद्योग को मजबूती प्रदान करना है.

'केंद्र अनुकूल वातावरण बनाने के लिए प्रतिबद्ध'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'केंद्र सरकार देश में विकास और नवाचार के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार ने बीपीओ उद्योग और आईटी-सक्षम सेवाओं के लिए सरलीकृत दिशानिर्देशों की घोषणा की है.' उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'भारत का आईटी क्षेत्र हमारा गौरव है. इस क्षेत्र की ताकत को पूरी दुनिया मानती हैं. हम भारत में वृद्धि और नवप्रवर्तन के लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध हैं. आज के इस फैसले से विशेष रूप से देश की युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा.'

बीपीओ उद्योग का बोझ होगा कम
पीएम मोदी ने कहा, 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' को आगे बढ़ाने और भारत को एक तकनीकी केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध!' उन्होंने कहा, 'जीओआई ने दूरसंचार विभाग के अन्य सेवा प्रदाता (ओएसपी) दिशानिर्देशों को काफी सरल बना दिया है. बीपीओ उद्योग का अनुपालन बोझ इसके कारण बहुत कम हो जाएगा. इससे कई अन्य आवश्यकताएं दूर होंगी. इन कदमों से लचीलापन और उत्पादकता बढ़ेगी.'

ये भी पढ़ें- शुरू में अच्छा लगने वाला WFH अब लोगों को कर रहा है Burn Out, ऐसे दूर करें तनाव

क्या है ओएसपी
ओएसपी ऐसी कंपनियां हैं, जो दूरसंचार संसाधनों का इस्तेमाल कर ऐप्लिकेशन सेवाएं, आईटी से जुड़ी सेवाएं या किसी प्रकार की आउटसोर्सिंग सेवाएं देती हैं. इस तरह कंपनियों को बीपीओ, नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग (केपीओ), आईटीईएस और कॉल सेंटर कहा जाता है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा- बड़ी सुधार की पहल
केंद्रीय संचार, इलेक्‍ट्रानिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी ट्वीट किया और कहा कि सरकार ने ओएसपी के लिए नियामक व्यवस्था को उदार बनाने के लिए एक बड़ी सुधार की पहल की है. उन्होंने लिखा, 'यह IT/ITeS/BPO उद्योग को बढ़ावा देगा और भारत में वर्क फ्रॉम होम के लिए एक अनुकूल शासन बनाएगा.'

LIVE टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news