विदेशों में रखा कालाधन वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध: वैंकेया
Advertisement
trendingNow1237162

विदेशों में रखा कालाधन वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध: वैंकेया

विदेशों में काला धन रखने वालों के नामों को उजागर करने का शोर मचाने वालों पर कालाधन रखने वालों को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य एवं शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को यहां कहा कि केन्द्र सरकार काले धन को वापस लाने के लिये प्रतिबद्ध है।

विदेशों में रखा कालाधन वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध: वैंकेया

भोपाल : विदेशों में काला धन रखने वालों के नामों को उजागर करने का शोर मचाने वालों पर कालाधन रखने वालों को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य एवं शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने गुरुवार को यहां कहा कि केन्द्र सरकार काले धन को वापस लाने के लिये प्रतिबद्ध है।

नायडू ने आज यहां प्रदेश भाजपा द्वारा राज्य में होने वाले नगर निकायों के चुनाव को लेकर आयोजित कार्यकर्ता संकल्प अधिवेशन का उदघाटन करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार का प्रयास है कि वह विदेशों बैंकों में रखा काला धन वापस लेकर आए।

उन्होंने कहा कि जो लोग अभी विदेशी बैंकों में काला धन रखने वालों के नाम बताने के लिये शोर मचा रहे हैं वे वास्तव में काला धन रखने वालों की मदद ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम काला धन वापस भी लायेंगे और लोगों के नाम भी उजागर करेंगे लेकिन इसका भी एक सिस्टम हैं क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार ने इसको लेकर अनेक देशों के साथ संधि कर रखी थी। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के पास विदेशी बैंकों में काला धन रखने वालों के नाम पहले से ही थे लेकिन उन्होने न तो काला धन वापस लाने के कोई प्रयास किये और न ही उन नामों को उजागर किया। उन्होने यह भी कहा कि अभी नाम उजागर करने से कांग्रेस की ही नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Trending news