गैर सरकारी पर्यावरण संगठन ग्रीनपीस इंडिया बंद कर रहा है अपने कुछ कार्यालय
Advertisement
trendingNow1495373

गैर सरकारी पर्यावरण संगठन ग्रीनपीस इंडिया बंद कर रहा है अपने कुछ कार्यालय

संगठन ने एक बयान में कहा कि दिल्ली और पटना के क्षेत्रीय कार्यालयों को बंद किया जा रहा है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: गैर सरकारी पर्यावरण संगठन ग्रीनपीस इंडिया प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 'कार्रवाई' की वजह से कुछ शहरों में अपने कार्यालयों को बंद कर रहा है. संगठन ने यह जानकारी दी. ग्रीनपीस ने कहा है कि वह नए उत्साह से जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी. संगठन ने एक बयान में कहा कि दिल्ली और पटना के क्षेत्रीय कार्यालयों को बंद किया जा रहा है लेकिन, इन शहरों के कर्मियों ने स्वयंसेवी के तौर पर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई है. 

नाम न जाहिर करने के शर्त पर ग्रीनपीस के सूत्र ने बताया, ''प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हमारे खातों को बंद करने की वजह से हम कर्मचारियों को रखने में सक्षम नहीं है. कुछ को कर्मचारी के तौर पर रख लिया जाएगा जबकि कुछ स्वयंसेवकों के तौर पर रखा जाएगा.'' गैर सरकारी संगठन की अभियान निदेशक दिया देव ने एक कहा कि ग्रीनपीस जलवायु परिवर्तन के तत्काल ध्यान दिये जाने वाले मुद्दों पर काम करना बंद नहीं करेगी क्योंकि यह कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवियों का संयुक्त प्रयास है. 

(इनपुट भाषा से)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news