Toolkit Case में गिरफ्तार Disha Ravi के समर्थन में उतरीं Greta Thunberg, ट्वीट कर कही ये बात
Advertisement
trendingNow1851890

Toolkit Case में गिरफ्तार Disha Ravi के समर्थन में उतरीं Greta Thunberg, ट्वीट कर कही ये बात

पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) टूलकिट केस (Toolkit Case) मामले में गिरफ्तार क्‍लाइमेट एक्टिविस्‍ट दिशा रवि (Disha Ravi) के समर्थन में आ गई हैं.

दिशा रवि और ग्रेटा थनबर्ग (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: टूलकिट केस (Toolkit Case) मामले में गिरफ्तार क्‍लाइमेट एक्टिविस्‍ट दिशा रवि (Disha Ravi) की पुलिस कस्‍टडी की मियाद शुक्रवार को खत्‍म होने के बाद दिल्‍ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. इसके बाद कोर्ट ने दिशा को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बीच पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) दिशा रवि के समर्थन में आ गई हैं.

  1. कोर्ट ने दिशा रवि को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है
  2. अब ग्रेटा थनबर्ग दिशा रवि के समर्थन में आ गई हैं
  3. दिशा को टूलकिट में कथित भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया गया है

ग्रेटा थनबर्ग ने उठाया मानवाधिकार का मुद्दा

किसान आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन में टूलकिट शेयर कर घिरीं ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट कर मानवाधिकार का मुद्दा उठाया और कहा, 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण प्रदर्शन सभी का मानवाधिकार है. यह किसी भी लोकतंत्र का मूल हिस्सा होना चाहिए.' इसके साथ ही, ग्रेटा थनबर्ग ने स्टैंड विद दिशा रवि (#StandWithDishaRavi) का हैशटैग भी लगाया.

ये भी पढ़ें- बंगाल में 'जय श्री राम' तुष्टिकरण के खिलाफ जनता का नारा: अमित शाह

लाइव टीवी

ग्रेटा ने फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया का ट्वीट किया कोट

दिशा के समर्थन में ग्रेटा थनबर्ग ने 'फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया' के उस ट्वीट को कोट करते हुए ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, 'फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया क्लाइमेट जस्टिस के लिए वैश्विक आंदोलन का एक हिस्सा है. हम छात्रों के एक समूह से मिलकर बने हैं, जो केवल एक आशा की किरण के साथ, एक ऐसा भविष्य बनाने की दिशा में प्रयास करते हैं, जो जीवन जीने लायक हो.'

कौन है दिशा रवि?

दिशा रवि (Disha Ravi) एक पर्यावरण कार्यकर्ता है और उसे ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) द्वारा शेयर की गई किसान आंदोलन (Farmers Protest) से संबंधित टूलकिट (Toolkit) में कथित भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया गया है. दिशा पर टूलकिट को एडिट करने समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं. दिशा ने 'फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया' के इंडिया चैप्टर की स्थापना की थी, जो जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए शुक्रवार की कक्षाएं छोड़ प्रदर्शनों में भाग लेने वाले स्कूली छात्रों का एक वैश्विक आंदोलन है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news