10 मिनट डिलीवरी स्कीम पर मचा बवाल, ग्रोफर्स के फाउंडर बोले- 'दिल टूट गया'
Advertisement
trendingNow1975570

10 मिनट डिलीवरी स्कीम पर मचा बवाल, ग्रोफर्स के फाउंडर बोले- 'दिल टूट गया'

Grofers Founder On 'Hate' Over 10 Minute Delivery: ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी ग्रोफर्स (Grofers) की सोशल मीडिया पर हुई आलोचना के बाद कंपनी के फाउंडर और सीईओ अलबिंदर ढींढसा (Albinder Dhindsa) का  दिल टूट गया. ढींढसा ने खुद को नाराज करने वाले शख्स को जवाब भी दिया.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टार्टअप ग्रोफर्स (Grofers) के फाउंडर अलबिंदर ढींढसा ( Albinder Dhindsa) ने कंपनी के 10 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी के वादे (10 Minute Delivery) पर मचे बवाल पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने साफ किया है कि घनी आबादी वाले इलाकों में उनकी कंपनी के स्टोर और कंपनी की बेहतरीन इन-स्टोर योजना और तकनीकि कौशल की बदौलत ज्यादातर ऑर्डर 2.5 मिनट में पैक हो जाते हैं. इसी आधार पर कंपनी ने 10 मिनट में डिलिवरी का वादा किया था. ट्विटर पर एक बयान में अलबिंदर ढींडसा ने यह भी कहा कि घोषणा को लेकर उनकी कंपनी की आलोचना को देखकर 'मेरा दिल टूट गया'.

  1. ग्रोफर्स के फाउंडर ने दिया जवाब
  2. नफरत फैलाने वालों से कही बात
  3. 10 मिनट डिलीवरी का था मामला

आलोचकों को जवाब

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने लिखा कि भारत में हो रही नई पहल और स्टार्टअप की कामयाबी का जश्न मनाने के बजाय, हममें से कुछ लोग इसकी निंदा करना पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें- PFRDA ने किया NPS के नियमों में बड़ा बदलाव! अब 70 साल की उम्र तक मिलेगी एंट्री, जानिए और क्या बदला?

क्या है मामला?

दरअसल कंपनी ने कुछ समय पहले 10 मिनट डिलीवरी स्कीम शुरू की थी. इसी वजह से कंपनी को नेटिजंस की ऑनलाइन आलोचना का सामना करना पड़ा. दरअसल कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोप लगाया है कि उसके डिलीवरी पार्टनर्स और डिलीवरी ब्वॉय को 10 मिनट के भीतर ऑर्डर देने के लिए जोखिम में डाला जा रहा है. 

fallback

(सांकेतिक तस्वीर)

इस तरह हुई शुरुआत

यह सब 13 मिनट में डिलीवरी प्राप्त करने पर एक उपयोगकर्ता के ट्वीट के साथ शुरू हुआ. हालांकि यूजर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है. इसके बाद शुरू हुए बखेड़े ने कंपनी के फाउंडर का दिल तोड़ दिया. वहीं सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसका विरोध किया.

वहीं सीईओ की इस प्रतिक्रिया के बाद कई इंटरनेट यूजर्स ने कंपनी के समर्थन में भी ट्वीट किया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news