बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस कांग्रेस MLA को दिया खुला न्योता, टिकट को लेकर कही ये बात
Advertisement
trendingNow11030458

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस कांग्रेस MLA को दिया खुला न्योता, टिकट को लेकर कही ये बात

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘पहले के समय में, जब लोग राज्य परिवहन निगम की बसों से सफर करते थे, वे अपना रूमाल सीट पर रख कर उसे अपने लिये सुरक्षित कर लेते थे, हमने भी उसी तरह से डेर के लिए सीट सुरक्षित रख दी है.’

गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल (फाइल फोटो)

अमरेली: गुजरात विधान सभा चुनाव से एक साल पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने गुरुवार को राजुला सीट से कांग्रेस विधायक अंबरीश डेर को राज्य में सत्तारूढ़ दल में शामिल होने का खुला प्रस्ताव दिया और कहा कि भाजपा ने उनके लिए एक सीट सुरक्षित रख दी है. पाटिल ने अमरेली जिले में राजुला तालुका के बाबरिया धार गांव में एक सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुए डेर को यह प्रस्ताव दिया, जहां कांग्रेस विधायक भी उपस्थित थे.

  1. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस MLA को दिया न्योता
  2. विधान सभा चुनाव में टिकट देने का किया वादा
  3. राजुला सीट से कांग्रेस विधायक हैं अंबरीश डेर 

कांग्रेस में सेंध लगाएगी बीजेपी

पाटिल के बयान के बारे में बाद में डेर ने कहा कि हर पार्टी उन लोगों को सीट देना चाहती है जो चुनाव जीत सकते हैं. वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों ने कहा कि पाटिल के खुले प्रस्ताव से यह प्रदर्शित होता है कि सत्तारूढ़ भाजपा 2022 के अंत में होने वाले राज्य विधान सभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस विधायकों को रिझाने की कोशिश कर रही है. पाटिल ने कहा, ‘पहले के समय में, जब लोग राज्य परिवहन निगम की बसों से सफर करते थे, वे अपना रूमाल सीट पर रख कर उसे अपने लिये सुरक्षित कर लेते थे, हमने भी उसी तरह से डेर के लिए सीट सुरक्षित रख दी है.’

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने पाकिस्तान को डाला 'रेड लिस्ट' में, इमरान को सता रही ये चिंता

डेर ने बीजेपी से की थी शुरुआत

पाटिल ने कहा, ‘उन्होंने (डेर ने) अपना करियर हमारी पार्टी से शुरू किया था और हमारा उन पर अधिकार बनता है.’ उल्लेखनीय है कि डेर ने अपना राजनीतिक करियर भाजपा की युवा शाखा के नेता के तौर पर शुरू किया था. बाद में डेर ने अमरेली में कहा, ‘हर पार्टी, चाहे वह भाजपा, कांग्रेस या आम आदमी पार्टी हो, चुनाव में मजबूत उम्मीदवार उतारना चाहेगी और यह सामान्य बात है कि जिन नेताओं ने पिछला चुनाव जीता है या जिनमें अगला चुनाव जीतने की क्षमता है, राजनीतिक दल उन्हें इस तरह का प्रस्ताव देंगे.’ कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘मैंने अपना राजनीतिक करियर भाजपा की युवा शाखा से शुरू किया था और उस पार्टी में सात-आठ साल बिताये थे. पाटिल हमारे वरिष्ठ थे और उस वक्त सांसद थे...यह बयान देकर उन्होंने स्नेह जताया है.’

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news