Gujarat News: बीएसएफ जवान अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोपी 15 साल के एक लड़के के घर शिकायत करने गया था, जहां कहासुनी हो गई और किशोरी के परिजनों ने जवान पर हमला कर दिया.
Trending Photos
Gujarat Crime News: गुजरात के नडियाद में अपनी बेटी के एक अश्लील वीडियो का विरोध करने पर एक बीएसएफ जवान की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ कर्मी 15 साल के एक लड़के के घर शिकायत करने गया था, जिसने कथित तौर पर ऑनलाइन वीडियो पोस्ट किया था. वहां कहासुनी हो गई और किशोरी के परिजनों ने जवान पर हमला कर दिया.
पुलिस सातों आरोपियों से कर रही पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक बीएसएफ जवान की पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से इस संबंध में अब पूछताछ की जा रही है.
पुलिस द्वारा दर्ज FIR के अनुसार, बीते शनिवार की रात बीएसएफ जवान अपनी पत्नी, दो बेटों और भांजे के साथ आरोपी लड़के के घर शिकायत करने गया था. लेकिन आरोपी के परिवार के सदस्यों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया.
मृतक की बेटी का हुआ था आपत्तिजक वीडियो वायरल
FIR के मुताबिक, हाल ही में जवान की 15 वर्षीय बेटी का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में एक 15 साल का लड़का भी नजर आ रहा है. पीड़ित परिवार के अनुसार, इसी लड़के ने जिसने कथित तौर पर वीडियो प्रसारित किया था.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं