Gujarat: पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला के बेटे कांग्रेस में शामिल, कहा- ‘मैंने बीजेपी ज्वाइन की थी लेकिन...’
Advertisement
trendingNow11414380

Gujarat: पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला के बेटे कांग्रेस में शामिल, कहा- ‘मैंने बीजेपी ज्वाइन की थी लेकिन...’

Gujarat Assembly Elections: 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले महेंद्र सिंह वाघेला, जो उस समय बयाद के विधायक थे, उन्होंने अपने पिता शंकर सिंह वाघेला के साथ पार्टी छोड़ दी थी.  

Gujarat: पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला के बेटे कांग्रेस में शामिल, कहा- ‘मैंने बीजेपी ज्वाइन की थी लेकिन...’

Gujarat Elections News: गुजरात के दिग्गज राजनेता और पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह वाघेला शुक्रवार को पार्टी नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले महेंद्र सिंह वाघेला, जो उस समय बयाद के विधायक थे, उन्होंने पिता के साथ पार्टी छोड़ दी थी.  गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने स्टेट यूनिट के कार्यालय में महेंद्र सिंह वाघेला का पार्टी में स्वागत किया.

मीडिया को संबोधित करते हुए, महेंद्र सिंह वाघेला ने कहा, "मैं नफरत की राजनीति के खिलाफ लड़ना चाहता हूं. मैं कभी भी भाजपा में सहज नहीं था. हालांकि मैं भाजपा में शामिल हो गया था, पिछले पांच वर्षों में मैंने कभी भी पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं लिया. अब मैं कांग्रेस में वापस आ गया हूं, और पार्टी के लिए काम करूंगा."

महेंद्र सिंह वाघेला ने आगे कहा कि न तो कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिबद्धता थी, न ही उन्होंने कोई मांग की है, यह कहते हुए कि पार्टी द्वारा उन्हें जो भी कार्य सौंपा जाएगा, वह प्रसन्नता पूर्वक करेंगे. उन्होंने ने यह भी दावा किया कि उन्होंने लगभग 27 वर्षो तक कांग्रेस और पार्टी के नेताओं के लिए काम किया है और एक बार फिर उनके साथ अच्छा काम करेंगे.

शंकर सिंह वाघेला भी कर सकते हैं वापसी
राजनीतिक हलकों में ऐसी अटकलें हैं कि पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला भी कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि अगर गांधी परिवार से मुझे बुलाया गया तो मैं जाऊंगा और फिर शामिल होऊंगा. 2007 के चुनाव में नरेंद्र मोदी तब मुख्यमंत्री थे तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की कमान शंकर सिंह वाघेला के हाथों में थी. पिछले दिनों गुजरात के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया ने मंगलवार को कहा कि पार्टी में वापसी करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला का हमेशा स्वागत है.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news