Trending Photos
Gyanvapi Masjid Video: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का काम पूरा हो गया है, लेकिन सर्वे की रिपोर्ट आज (17 मई) कोर्ट में पेश नहीं की जाएगी, क्योंकि यह अभी तक तैयार नहीं की जा सकी है. इस बीच ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर का एक वीडियो सामने आया है, जहां हिंदू पक्ष ने शिवलिंग मिलने का दावा किया है. हालांकि बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुराना है.
सहायक कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने भी बताया कि यह वीडियो ज्ञानवापी (Gyanvapi) के वुजूखाने का है, जहां हिंदू पक्ष सर्वे में शिवलिंग मिलने का दावा कर रहा है. हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह वीडियो नया है या पुराना है. वीडियो कब का है? यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह वीडियो उसी जगह का है, लेकिन इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है.
ज्ञानवापी के वुज़ूखाने का वीडियो वायरल, हिंदू पक्ष का इसी जगह शिवलिंग होने का दावा#GyanvapiSurvey #GyanvapiMosque #Gyanvapi pic.twitter.com/xp77HHA22s
— Zee News (@ZeeNews) May 17, 2022
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में हुए सर्वे (Gyanvapi Masjid Survey) की रिपोर्ट आज (17 मई) वाराणसी कोर्ट में पेश नहीं होगी. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट तैयार अभी होना बाकी है और इसमें 2-3 और लग सकते हैं. Zee News से बातचीत में सहायक कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि अदालत से रिपोर्ट पेश करने के लिए 3 दिन का वक्त मांगा जाएगा.
ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिनों तक चले सर्वे (Gyanvapi Masjid Survey) के बाद हिंदू पक्ष ने सोमवार को शिवलिंग मिलने का दावा किया था, जिसके बाद कोर्ट ने आदेश जारी कर शिवलिंग के आसपास जाने पर रोक लगा दी. इसके साथ ही कोर्ट ने शिवलिंग को संरक्षित करने और प्रांगण को सुरक्षा देने का आदेश दिया. हिंदू पक्ष ने बताया कि नंदी की मूर्ती के पास सर्वे में 12 फीट का शिवलिंग मिला. वहीं मुस्लिम पक्ष नें फव्वारा होने का दावा किया है.
ज्ञानवापी सर्वे के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया मस्जिद की मैनेजमेंट कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अपनी याचिका में मैनेजमेंट कमेटी ने कहा है कि सर्वे की इजाजत वाला आदेश प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ है और इसी को लेकर आज (17 मई) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. ये मामला जस्टिस चंद्रचूड़ की सिंगल जज वाली बेंच के पास है.
लाइव टीवी