हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ (Haridwar Mahakumbh 2021) में अखाड़ों में फूट पड़ गई है. बैरागी अखाड़ों ने कोरोना की वजह से वक्त से पहले मेला समाप्ति की घोषणा करने पर निरंजनी और आनंद अखाड़ों से नाराजगी जताई है.
Trending Photos
हरिद्वार: हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ (Haridwar Mahakumbh 2021) मेले पर विवाद शुरू हो गया है. निरंजनी और आनंद अखाड़े की ओर से कुंभ मेले के समापन की घोषणा के बाद बैरागी संत (Bairagi Akhada) नाराज हो गए है. बैरागी संतों के तीन अखाड़े निर्मोही, निर्वाणी और दिगंबर के संतों ने प्रेस वार्ता कर साफ किर दिया है कि उनका मेला 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. तीनों अखाड़ों के संतों ने कहा कि 27 अप्रैल को होने वाले शाही स्नान में बैरागी संत बढ़चढ़ शाही स्नान करेंगे. नाराज बैरागी संतों ने निरंजनी और आनंद अखाड़े के संतों से कुंभ मेले की समाप्ति वाले बयान पर माफी की मांग की.
हरिद्वार (Haridwar) के बैरागी कैंप में तीनों बैरागी अखाड़ों के संतों ने प्रेस वार्ता कर कहा कि कुंभ मेले की अवधि को लेकर निर्णय केवल सरकार या मेला प्रशासन ही ले सकता है. निर्वाणी अखाड़े के श्रीमहंत धर्मदास और निर्मोही अखाड़े के श्रीमहंत राजेन्द्र दास ने कहा कि कुंभ मेले को लेकर सोच विचार करने का अधिकार भी केवल अखाड़ा परिषद को है. इसके बावजूद निरंजनी और आनंद अखाड़ा ने यह घोषणा कर दी, जिससे लोगों में अच्छा संदेश नहीं गया है. उन्होंने कहा कि अपने इस बयान पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए. संतों ने चेतावनी दी कि अगर उनका ऐसा ही रवैया रहा तो वह ज्यादा समय तक अखाड़ा परिषद के साथ नहीं जुड़े रह सकते.
बैरागी अखाड़ों (Bairagi Akhada) ने कहा कि कुंभ में कोरोना संन्यासी अखाड़ों से फैला है. इसे बैरागी अखाड़ों ने नहीं फैलाया है. ऐसे में कोई भी एक या दो अखाड़े मिलकर अपनी ओर से कुंभ मेला खत्म करने की घोषणा नहीं कर सकते. निर्मोही अखाड़े के श्रीमहंत राजेंद्र दास ने कुंभ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को जिम्मेदार ठहराया.
ये भी पढ़ें- Haridwar Mahakumbh 2021: कुंभ मेले में फैल रहा है कोरोना, पिछले 5 दिनों में 1701 निकले संक्रमित
उधर मेला प्रशासन के आला अधिकारी बैरागी संतों से मिलने के लिए बैरागी कैंप पहुंचे. आईजी संजय गुंज्याल और कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत दोनों अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कुंभ मेला (Haridwar Mahakumbh 2021) 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को होने वाले शाही स्नान को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी है. बताते चलें कि हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ में अब तक करीब 1700 से ज्यादा कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं.
VIDEO