Haryana: 7 बच्चों के पिता पर आया 19 साल की लड़की का दिल, फिर ऐसे रचाई 67 साल के बुजुर्ग से शादी
Advertisement
trendingNow1962502

Haryana: 7 बच्चों के पिता पर आया 19 साल की लड़की का दिल, फिर ऐसे रचाई 67 साल के बुजुर्ग से शादी

हरियाणा के पलवल (Palwal) में लव मैरेज (Love Marriage) का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 19 साल की लड़की को 67 साल के बुजुर्ग से प्यार हो गया और फिर इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.

19 साल की लड़की ने 67 साल के बुजुर्ग से शादी की.

पलवल: एक पुरानी कहावत है कि प्यार अंधा होता है और यह ऊंच-नीच और उम्र नहीं देखता. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पलवल (Palwal) में सामने आया है, जहां एक 19 साल की लड़की को 7 बच्चों के पिता और 67 साल के बुजुर्ग से प्यार हो गया. फिर दोनों (बुजुर्ग व्यक्ति और लड़की) ने शादी कर ली. इसके बाद पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab And Haryana High Court) पहुंचकर दोनों ने खुद के पति-पत्नी होने की बात कही और अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की.

  1. 19 साल की लड़की ने 67 साल के बुजुर्ग से रचाई शादी
  2. शादी के बाद दोनों ने हाई कोर्ट से सुरक्षा की मांग की
  3. जांच में पता चला कि लड़की ने अपनी मर्जी से शादी की है

जांच में ये बात आई सामने

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab And Haryana High Court) ने शक जताया तो मामले की जांच की गई. इसके बाद पुलिस ने हाई कोर्ट में अपनी रिपोर्ट जमा करा दी है. पलवल के एसपी दीपक गहलावत ने हाई कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट में बताया कि शादी के लिए लड़की पर किसी तरह का दबाव नहीं था. पलवल के हथीन क्षेत्र के एसडीएम के सामने लड़की का बयान दर्ज कराया गया, जिसमें उसने बताया कि अपनी मां की सहमति से उसने यह विवाह किया था.

fallback

ये भी पढ़ें- 45 साल की महिला को 16 साल के लड़के से हुआ प्यार, वह निकला उसके बेटे का दोस्त

7 बच्चों के पिता पर आया लड़की का दिल

रिपोर्ट के अनुसार, 67 वर्षीय बुजुर्ग के 7 बच्चों का पिता है और सभी बच्चे शादीशुदा हैं, जबकि उसकी पत्नी की चार साल पहले मौत हो गई थी. वहीं लड़की भी पहले से शादीशुदा है, हालांकि उसका कोई बच्चा नहीं है. पिछले साल लड़की की शादी राजस्थान के एक शख्स से हुई थी. लड़की का कहना है कि उसने तलाक लिए बिना दूसरी शादी की है. उसका पति किसी और महिला से प्यार करता है और उसे उसकी शादी से कोई आपत्ति नहीं है.

बुजुर्ग के प्यार में कैसे पड़ी लड़की?

पलवल पुलिस (Palwal Police) ने जानकारी देते हुए बता, 'लड़की के परिजनों का गांव में जमीनी विवाद था और प्रेम विवाह करने वाला बुजुर्ग व्यक्ति इनकी मदद करने जाता था, जहां से दोनों (बुजुर्ग व्यक्ति और लड़की) का संपर्क हुआ. इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ी और फिर शादी करने का फैसला किया.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news