Haryana Politics: हरियाणा के कांग्रेस से निष्काषित विधायक कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. ऐसा माना जा रहा है कि वो जल्द बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.
Trending Photos
Haryana Politics: कांग्रेस से निष्कासित हरियाणा के विधायक कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने रविवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. इन मुलाकातों के बाद राज्य में राजनीति गर्म हो गई है. ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बिश्नोई जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
ट्विटर पर शेयर की तस्वीर
विधायक कुलदीप बिश्नोई ने सिलसिलेवार दोनों नेताओं के साथ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं. उन्होंने जेपी नड्डा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सरल व सहज व्यक्तित्व के धनी जे.पी. नड्डा जी आत्मीय भेंट की और वर्तमान राजनीतिक विषय पर चर्चा हुई. नड्डा जी की सरलता और उनका सहज व्यक्तित्व उन्हें सच्चे जनसेवक की पहचान दिलाती है.
सरल व सहज़ व्यक्तित्व के धनी आदरणीय श्री जे.पी. नड्डा जी से आत्मीय भेंट की और वर्तमान राजनीतिक विषय पर चर्चा हुई
नड्डा जी की सरलता और उनका सहज़ व्यक्तित्व उन्हें सच्चे जनसेवक की पहचान दिलाती है। pic.twitter.com/HPAoa6wwyT
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 24, 2022
सीएम खट्टर से भी की मुलाकात
इसके अलावा उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ भी मुलाकात की तस्वीर शेयर की. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ' आज हरियाणा के ओजस्वी और मिलनसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल से शिष्टाचार भेंट की और प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक विषय और हरियाणा के विकास कार्य को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की.'
आज हरियाणा के ओजस्वी और मिलनसार मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी से शिष्टाचार भेंट की और प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक विषय और हरियाणा के विकास कार्य को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की। pic.twitter.com/G08GtV4Mkv
— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) July 24, 2022
अमित शाह को बताया था करिश्माई नेता
गौरतलब है कि कुलदीप बिश्नोई ने कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. उन्होंने दोनों नेताओं के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए कहा था, 'मैं जेपी नड्डा से मिलकर अति गर्वित हुआ. उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मिलों अलग दिखाता है. उनकी सक्षम अध्यक्षता में बीजेपी ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीघार्यु की कामना करता हूं.' अमित शाह को करिश्माई नेता बताते हुए कुलदीप बिश्नोई ने शाह के लिए आगे कहा, 'अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना..'.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV