हरियाणा में ‘गोरख धंधा’ शब्द के इस्तेमाल पर लगा बैन, CM मनोहर लाल ने लिया फैसला
Advertisement
trendingNow1968086

हरियाणा में ‘गोरख धंधा’ शब्द के इस्तेमाल पर लगा बैन, CM मनोहर लाल ने लिया फैसला

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि गोरखनाथ संत थे और किसी भी आधिकारिक भाषा, भाषण या किसी भी संदर्भ में इस शब्द का इस्तेमाल उनके अनुयायियों (Gorakhnath Community) की भावनाओं को आहत करता है. इसी वजह से अब इस शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. 

Chief Minister Manohar Lal Khattar (फाइल फोटो)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने एक शब्द पर पाबंदी लगा दी है जिसे आमतौर पर हर कोई इस्तेमाल करता है. पूरे राज्य में अब ‘गोरख धंधा’ शब्द के इस्तेमाल पर बैन लगाने का फैसला हुआ है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर अनैतिक कामों का जिक्र करने के लिए किया जाता है.

  1. 'गोरख धंधा' के इस्तेमाल पर रोक
  2. हरियाणा सरकार ने लिया फैसला
  3. भावनाओं को ध्यान रखते हुए निर्णय 

गोरखनाथ समुदाय ने की थी मांग

हरियाणा सरकार की ओर से बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, गोरखनाथ समुदाय (Gorakhnath Community) के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने यह फैसला लिया है. डेलिगेशन ने खट्टर से इस शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया क्योंकि यह संत गोरखनाथ (Gorakhnath) के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है.

ये भी पढ़ें: दसवीं की परीक्षा देने एग्जाम सेंटर पहुंचे ओम प्रकाश चौटाला, लटका हुआ है ये पेपर

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखनाथ संत थे और किसी भी आधिकारिक भाषा, भाषण या किसी भी संदर्भ में इस शब्द का इस्तेमाल उनके अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है, इसलिए किसी भी संदर्भ में इस शब्द का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

अन्य राज्यों से भी उठी आवाज

गोरखनाथ एक संत थे और उन्हें समर्पित एक मंदिर सोनीपत से 20 किलोमीटर दूर गोर्ड गांव बना हुआ है. इससे पहले गोरखधंधा शब्द को बैन करने की मांग यूपी और राजस्थान जैसे राज्यों में भी उठ चुकी है. नाथ संप्रदाय इस शब्द को पूरे देश में बैन करने की मांग करता आया है.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news