गुजरात: भारत बायोटेक के नए प्लांट से Covaxin की पहली कमर्शियल खेप रवाना, वैक्सीनेशन में आएगी तेजी
Advertisement
trendingNow1975172

गुजरात: भारत बायोटेक के नए प्लांट से Covaxin की पहली कमर्शियल खेप रवाना, वैक्सीनेशन में आएगी तेजी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने गुजरात (Gujarat) में भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के नए प्लांट से कोवैक्सीन (Covaxin) टीके की पहली वाणिज्यिक खेप (Commercial Consignment ) रवाना की.

फोटो साभार: ट्विटर (@mansukhmandviya)

अंकलेश्वर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने गुजरात (Gujarat) में भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के नए प्लांट से कोवैक्सीन (Covaxin) टीके की पहली वाणिज्यिक खेप (Commercial Consignment ) रवाना की. मांडविया ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम के बाद ट्वीट में लिखा, ‘देश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूत करने के लिए सबसे जरूरी है टीकाकरण. अंकलेश्वर स्थित बायोटेक के संयंत्र से कोवैक्सीन की पहली वाणिज्यिक खेप को रवाना किया.’

  1. कोरोना टीकाकरण अभियान में आयेगी तेजी
  2. कोरोना वैक्सीन की बड़ी कमर्शियल खेप रवाना
  3. गुजरात स्थित भारत बॉयोटेक के प्लांट में आयोजन

टीकों की आपूर्ति में होगी बढ़ोतरी

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक इस खेप की रवानगी के साथ ही देश में टीकों की आपूर्ति में बढ़ोतरी होगी वहीं हर भारतीय तक टीका पहुंचाने में भी मदद मिलेगी. सरकार ने इस महीने की शुरुआत में भारत बायोटेक के अंकलेश्वर स्थित विनिर्माण संयंत्र को कोविड​​-19 रोधी कोवैक्सीन टीके का उत्पादन करने की मंजूरी दी थी.

ये भी पढ़ें- UP: रहस्यमयी वायरल का कहर, कई जिलों में बढ़े मामले; यह सावधानी है जरूरी

भारत बायोटेक ने मई में ऐलान किया था कि उसने अंकलेश्वर स्थित अपनी सहायक कंपनी के संयंत्र में कोवैक्सीन की अतिरिक्त 20 करोड़ खुराक के उत्पादन की योजना बनाई है. हैदराबाद स्थित कंपनी ने कहा था कि वह अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली चिरोन बेहरिंग इकाई के विनिर्माण संयंत्र में कोवैक्सीन की अतिरिक्त 20 करोड़ खुराक बनाएगी.

fallback

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी अभियान (Corona Vaccination Drive India) के तहत रविवार सुबह तक कोविड-19 (Covid-19) टीके की 63.09 करोड़ खुराक लगाई गई हैं.

(इनपुट भाषा से)

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news