राष्ट्रपति Ram Nath Kovind का स्वास्थ्य स्थिर, जांच के लिए AIIMS ले जाया गया
Advertisement

राष्ट्रपति Ram Nath Kovind का स्वास्थ्य स्थिर, जांच के लिए AIIMS ले जाया गया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुक्रवार सुबह सीने में तकलीफ होने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिए सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल लाया गया था. 

राष्‍ट्र्र्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वास्थ्य स्थिर है और उन्हें आगे जांच के लिये एम्स रेफर किया गया है. सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने शनिवार को यह जानकारी दी. 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुक्रवार सुबह सीने में तकलीफ होने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिए सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल लाया गया था. अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की हालत स्थिर है. उन्हें आगे जांच के लिए एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) रेफर किया गया है.’

इससे पहले अस्पताल ने शुक्रवार को एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था, ‘भारत के राष्ट्रपति आज सुबह सीने में तकलीफ के बाद आर्मी अस्पताल आए. उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है और वह निगरानी में हैं. उनकी हालत स्थिर है. ’ 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए सेना अस्पताल गए थे.

Trending news