छतरपुर में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (SPCCC) को फिर से सक्रिय करने के लिए मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने के साथ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ाई जा रही है. वहीं गृह मंत्रालय (MHA) ने यहां 500 ऑक्सीजन वाले बेड के हिसाब से मेडिकल स्टाफ सुनिश्चित कराने का आदेश जारी किया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच बढ़ी चुनौतियों को लेकर केंद्र सरकार ने दिल्ली वालों को बड़ी राहत दी है. दिल्ली के कई अस्पताल ऑक्सीजन की कमी समेत कई चुनौतियों से जूझ रहे हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के आग्रह पर दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाकर 480 मीट्रिक टन किया था.
छतरपुर में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (SPCCC) को फिर से सक्रिय करने के लिए मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने के साथ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ाई जा रही है. वहीं गृह मंत्रालय (MHA) ने कल SPCCC, छतरपुर में 500 ऑक्सीजन वाले बेड की पूर्ति के लिए पर्याप्त संख्या में मेडिकल मैनपावर (डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ) की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने कोरोना संकट पर मुख्यमंत्रियों के साथ की अहम बैठक, ऑक्सीजन बनाने वाली कंपनियों से भी करेंगे बात
इस सेंटर के लिए 250 बेड्स 19 अप्रैल 2021 से चालू कर दिए गए हैं जबकि 250 और बेड्स आज शाम से संचालित होने की उम्मीद जताई जा रही है. यहां पर चिकित्साकर्मी और पैरा मेडिकल स्टाफ बहाल हो चुका है. वहीं सैन्य बल चिकित्सा सेवा(एएफएमएस) और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों(सीएपीएफ) द्वारा सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं.
केन्द्र सरकार के अस्पतालों में कोविड बिस्तरों की क्षमता 1090 से बढ़ाकर 3800 करने के लिए काम हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में केंद्र सरकार के विभिन्न अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाकर 3623 कर दी गई है, इसमें वेंटिलेटर समेत 480 आईसीयू बेड्स शामिल हैं. वहीं इसी के साथ 536 बिस्तर और बढ़ाए जा रहे हैं, इनमें डीआरडीओ अस्पताल में 250 आईसीयू बेड्स भी शामिल हैं.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ऑक्सीजन का कोटा 378 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 480 मिट्रिक टन कर दिया गया है. इसी दौरान आवंटित ऑक्सीजन की आपूर्ति को गंतव्य तक पहुंचाने की वास्तविक समय के आधार पर निगरानी हो रही है.
LIVE TV