Holi 2021: कोरोना की सख्ती के बीच देशभर में होली की धूम, राष्ट्रपति और PM Modi ने दी बधाई
Advertisement

Holi 2021: कोरोना की सख्ती के बीच देशभर में होली की धूम, राष्ट्रपति और PM Modi ने दी बधाई

Holi 2021 Wishes: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द (Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सहित देश के तमाम नेताओं ने होली की शुभकामनाएं दी हैं. 

कोरोना की सख्ती के बीच देशभर में होली की धूम है. (फोटो साभार: PTI)

नई दिल्ली: देशभर में होली (Holi 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सहित कई नेताओं ने होली की शुभकामनाएं दी हैं. 

राष्ट्रपति ने दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'होली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं. रंगों का त्‍योहार होली, सामाजिक सौहार्द का पर्व है और लोगों के जीवन में खुशी, उत्‍साह व आशा का संचार करता है. मेरी कामना है कि उमंग और उल्‍लास का यह पर्व हमारी सांस्‍कृतिक विविधता में निहित राष्‍ट्रीय चेतना को और शक्ति प्रदान करे.

 

प्रधानमंत्री की बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने होली की बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं. आनंद, उमंग, हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हर किसी के जीवन में नए जोश और नई ऊर्जा का संचार करे.'

 

अमित शाह ने दी शुभकामनाएं

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी होली (Holi 2021) की बधाई दी है. गृह मंत्री ने ट्वीट किया है, 'समस्त देशवासियों को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए.'

 

सीएम योगी ने दी बधाई 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (Yogi Adityanath) ने होली की बधाई देते हुए कहा, 'असत्य पर सत्य की विजय के महोत्सव, महापर्व होली की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से कामना है कि प्रेम, उल्लास और आनंद को समर्पित यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और अधिक प्रगाढ़ करे. आप सभी का जीवन सुख, शांति और समृद्धि के रंगों से सराबोर हो.'

 

राहुल गांधी ने दी बधाई

कांग्रेस सांसद राहुल गंधी (Rahul Gandhi) ने होली की बधाई देते हुए लिखा है, 'रंगों का यह त्योहार, हमें याद दिलाता है कि रंग, वर्ग या पंथ के बावजूद सभी लोग एक हैं. हमें एकता की दिशा में काम करना चाहिए.'

 

LIVE TV

Trending news