Chhattisgarh: शराब की होम डिलिवरी शुरू, पहले दिन लोगों ने खरीदी 4.32 करोड़ की शराब
Advertisement
trendingNow1898592

Chhattisgarh: शराब की होम डिलिवरी शुरू, पहले दिन लोगों ने खरीदी 4.32 करोड़ की शराब

छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Govt) ने लॉकडाउन के मद्देनजर शराब की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलिवरी (Liquor Home Delivery) की अनुमति दे दी है, जिसका लोग जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus in Chhattisgarh) के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लागू लॉकडाउन के मद्देनजर शराब की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलिवरी की अनुमति दे दी है. लॉकडाउन के दौरान शराब का अवैध उत्पादन, बिक्री, परिवहन को रोकने के लिए सोमवार (10 मई) से ऑनलाइन और ऐप के जरिए ऑर्डर पर होम डिलिवरी (Liquor Home Delivery) शुरू हो गई है. 

पहले दिन ऑर्डर हुई 4 करोड़ से ज्यादा की शराब

लॉकडाउन के दौरान लोग ऑनलाइन शराब ऑर्डर (Online Liquor Order) करने की सुविधा का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं और पहले दिन (10 मई) शाम 5 बजे तक 4.32 करोड़ रुपये की शराब ऑर्डर किए गए थे. इस दौरान औसतन हर ऑर्डर 1500 रुपये का था.

'लोगों को नकली शराब से बचाने के लिए शुरू हुई पहल'

छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के अधिकारी ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान शराब का अवैध उत्पादन, बिक्री, परिवहन को रोकने के लिए सोमवार से ऑनलाइन ऑर्डर पर होम डिलिवरी की अनुमति दी गई है.' छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शनिवार को कहा था कि शराब की अवैध बिक्री और सैनिटाइजर व अल्काहोल आधारित दवाएं शराब की जगह पीने से होने वाली मौतों को रोकने के लिए सरकार शराब की होम डिलिवरी दोबारा शुरू करने पर विचार कर रही है.

ये भी पढ़ें- भारतीय रेलवे पर कोरोना का कहर, रोज इतने लोग हो रहे संक्रमित; अब तक 1952 कर्मचारियों की मौत

सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक कर सकेंगे ऑर्डर

आबकारी विभाग के अधिकारी के मुताबिक शराब की होम डिलिवरी के लिए सुबह नौ बजे से रात के आठ बजे तक की समय सीमा तय की गई है और इस दौरान लोग ऑनलाइन या ऐप के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं. हालांकि, जिला प्रशासन स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार समय में बदलाव कर सकता है.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news