Trending Photos
नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का एक बार फिर तमिलनाडु (Tamil Nadu) और केरल (Kerala) का दौरा तय हुआ है. गृह मंत्री 7 मार्च को दोनों चुनावी राज्यों का दौरा कर बीजेपी (BJP) के चुनावी अभियान को धार देंगे. खास बात यह है कि इस दौरे के दौरान गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु में विजय संकल्प महासंपर्क यात्रा अभियान लॉन्च करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 7 मार्च को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कन्याकुमारी स्थित सुचिन्द्रम मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद वह कन्याकुमारी के सुचिन्द्रम टाउन में ही विजय संकल्प महासंपर्क नामक 'डोर टू डोर' अभियान लॉन्च करेंगे. इस अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता तमिलनाडु में घर-घर जाकर केंद्र सरकार की नीतियों और बीजेपी (BJP) के विजन की चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें: Mithun Chakraborty बीजेपी में शामिल होंगे? कैलाश विजयवर्गीय का आया ये रिएक्शन
इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) हिंदू कॉलेज से कामराज स्टेच्यू तक रोड शो करेंगे. यह कार्यक्रम दिन में 11:15 बजे शुरू होगा. दोपहर साढ़े 12 बजे गृह मंत्री अमित शाह कन्याकुमारी स्थित उडुप्पी होटल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद गृह मंत्री केरल जाएंगे. वहां तिरुवनंतपुरम में शाम 4.30 बजे श्री रामकृष्ण मठ का दौरा करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह केरल में बीजेपी की विजय यात्रा में भी हिस्सा लेंगे.
LIVE TV